बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, अमृत भारत परियोजना में सुविधा बढ़ने के साथ होगा कायाकल्प

बहादुरगढ़ | हरियाणा का बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन जल्द ही अपने बदले हुए नए रूप में नजर आएगा. इस रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में किया गया था. अब इसके भव्य और अत्याधुनिक स्वरूप का नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है. यह काम पूरा होने के बाद स्टेशन का पूरा लुक ही बदल जाएगा. इस योजना के अंतर्गत स्टेशन का सौंदर्यीकरण कर यहां सुविधाए विकसित की जाएगी.

Railway Food Stal

1932 में हुआ था बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण

आपको बता दें कि सरकार द्वारा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए शुरू की गई अमृत भारत योजना में बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है. बहादुरगढ़ का रेलवे स्टेशन 1932 में बनकर तैयार हो गया था. यहां से प्रतिदिन लगभग 10 हजार के करीब यात्री यात्रा करते हैं. इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 22 एक्सप्रेस ट्रेनें और लगभग 56 पैसेंजर ट्रेनें जाती हैं. इसके अलावा, प्रतिदिन करीब 60-  70 मालगाड़ियां भी गुजर जाती हैं. वही, दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन अक्टूबर 2010 में पूरी तरह से विद्युतीकृत हो गई थी. इस ट्रैक पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.

रोहतक रेलवे स्टेशन का भी होगा पुनर्विकास

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और पुनर्विकास किया जाएगा. इस योजना में स्टेशन की जरूरतों के हिसाब से दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. स्टेशन पर नई सुविधाएं शुरू करने के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी उच्च किया जाएगा. योजना में यात्री केंद्रित पहलुओं को बेहतर बनाने का प्रयत्न किया जाएगा. इस योजना में बहादुरगढ़ के साथ- साथ रोहतक रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. यह परियोजना स्टेशन की पहुंच, मुफ्त वाई- फाई, बैटिंग रूम और शौचालय आदि में सुधार पर केंद्रित होगी.

DRM कर चुके हैं स्टेशन का निरीक्षण

भव्य मानचित्र को मंजूरी मिलने के बाद आधुनिकीकरण की दिशा में जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है. इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए डीआरएम डिंपी गर्ग भी स्टेशन का दौरा कर चुके हैं. बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर बने वेटिंग क्षेत्र के शेड का विस्तार किया जाएगा. रेलवे लाइन के दोनों ओर टिकट काउंटर बनाए जाएंगे. विशाल पार्किंग के साथ वातानुकूलित वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जाएगा. जीआरपी (GRP) थाने को शिफ्ट कर रेलवे स्टेशन को और भव्य बनाने की योजना है. यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल, शौचालय सहित आवास सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा. यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था विकसित की जायेगी. पढ़े रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!