हरियाणा की बेटी मानसी ने दिवाली पर देश को दिया तोहफा, अल्बानिया में जीता कांस्य पदक

झज्जर | खेल मैदान में हरियाणा की युवा पीढ़ी के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश के लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. इसी कड़ी में रोहतक स्थित छोटू राम स्टेडियम अखाड़े की पहलवान मानसी अहलावत (Mansi Ahlawat) ने कांस्य पदक जीतकर दिवाली का तोहफा दिया है.

Mansi Ahlavat

अल्बानिया में लहराया तिरंगा

झज्जर जिले की रहने वाली मानसी अहलावत ने अल्बानिया के तिराना में आयोजित हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 59 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. उनकी इस जीत पर अखाड़े के कोच मनदीप ने मानसी अहलावत को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 6 गांवों में ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सुधारा जाएगा दूषित पानी, 4.20 करोड़ रूपए होंगे खर्च

अमेरिका की पूर्व चैंपियन को दी पटखनी

59 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए मानसी अहलावत ने कैनेडियन पहलवान ब्यूरिगार्ड को 5- 0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. उनकी इस जीत के साथ ही स्टेडियम में तिरंगा झंडा लहराने लगा और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने बेटी मानसी को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 6 गांवों में ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सुधारा जाएगा दूषित पानी, 4.20 करोड़ रूपए होंगे खर्च

जोरदार स्वागत की तैयारी

छोटू राम स्टेडियम अखाड़े में कुश्ती कोच मनदीप सिंह ने कहा कि मानसी अहलावत से अच्छे खेल की उम्मीद थी और उसने देशवासियों की उम्मीद को पूरा करते हुए हिंदुस्तान की झोली में कांस्य पदक डालने का काम किया है. पूर्व चैंपियन पहलवान अमेरिका की जैकेरा विनचेस्टर को 3- 1 से हराना उनके बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है. अब सभी को मानसी के हिंदुस्तान लौटने का इंतजार है और यहां उसका फूल- मालाओं और ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit