हरियाणा में पूर्व मंत्री के बेटे ने की आत्महत्या, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी पर केस दर्ज

झज्जर | हरियाणा में पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम राठी के पुत्र जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जगदीश के बेटे गौरव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

jagdish numberdaar

जगदीश के शव का गुरुवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर आरोपी उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे. इसी वजह से 26 दिसंबर को उसने खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने पर ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के चलते जगदीश ने बुधवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस को दी शिकायत में बताया पूरा माजरा

रामनगर निवासी जगदीश राठी के पुत्र गौरव राठी ने बताया कि उसके पिता विधायक नफे सिंह राठी, उसका भतीजा अजय दलाल उर्फ ​​सोनू व सेक्टर 6 निवासी महेंद्र राठी अपनी पुश्तैनी जमीन व मकान पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे. कुछ साल पहले और उन्होंने 2019 में परनाला रोड स्थित उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया था. इसको लेकर उसके पिता ने थाना सिटी बहादुरगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसकी जांच अधिकारी अश्विनी ने की थी.

अश्विनी ने इन लोगों के साथ मिलकर पिस्टल के बल पर कुछ दस्तावेजों पर समझौता करवा लिया और इन्हीं फर्जी हस्ताक्षरों से श्याम पटवारी और उनके सहायक राजू (बंगाली) सहित तहसील के कर्मचारियों ने कुछ दस्तावेज हड़पने के लिए तैयार कर लिए. इसके बाद, घर पर कब्जा करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.

पिता हो गए परेशान, तब निगला जहर

आगे बताया कि इससे उसके पिता परेशान हो गए और 26 दिसंबर 2022 को एक ऑडियो क्लिप बनाकर अपनी पीड़ा जाहिर की. इस ऑडियो में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. जब उन्हें पता चला तो हमने उन्हें काफी समझाया लेकिन लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उनके पिता ने बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अपने कार्यालय में जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

इन पर हुआ मामला दर्ज

मरने से पहले उसके पिता ने उसे बताया कि वह पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, अजय उर्फ ​​सोनू दलाल और महेंद्र राठी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. इस शिकायत पर पुलिस ने नफे सिंह राठी, अजय दलाल, महेंद्र राठी, एसआई अश्विनी, श्याम पटवारी और राजू बंगाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!