झज्जर: खाटू श्याम के दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था परिवार, बीच रास्ते में बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा

झज्जर | हरियाणा के झज्जर के खंड बहादुरगढ़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां दिल्ली- रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी बस अचानक पलट गई. इस हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है.

Accident New

खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल दिल्ली के रावल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी श्रद्धालु राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर वापस राजधानी दिल्ली लौट रहे थे. जब वह बहादुरगढ़ पहुंचे तो इसी दौरान यह हादसा हो गया.

नशे की हालत में था बस चालक

बस में सवार लोगों ने बताया कि कल सुबह 10 बजे वे राजधानी दिल्ली के रावल नगर इलाके में स्थित सिग्नेचर ब्रिज के पास से खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने के लिए सीकर निकले थे. आरोप है कि जब वह बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे तो बस का चालक नशे की हालत में था और तेज गति से बस चला रहा था. बस जब दिल्ली- रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहित गांव के पास पहुंची तो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

पुलिस कर रही ड्राइवर की तलाश

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मौके पर से उपरोक्त ड्राइवर फरार हो चुका है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. अभी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!