झज्जर जिले को मिली बड़ी सौगात, मनोहर सरकार ने की घोषणा

झज्जर । टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में झज्जर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर जिले को विकास परियोजनाओं के साथ -2 पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर ऑक्सीवन व ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए करीब 21.50 करोड़ रुपए की सौगात दी है. झज्जर जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री को सौगातों के लिए दिल खोलकर अभिनन्दन किया.

Webp.net compress image 11

सीएम मनोहर लाल ने झज्जर जिले के गांव समसपुर माजरा में साढ़े 18 एकड़ भूमि पर विकसित किए जा रहे प्रदेश के सबसे बड़े आक्सीवन का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने गांव तलाव में ढाई एकड़ , रेवाड़ी खेड़ा में साढ़े चार एकड़ तथा शाहपुर मलिक में पांच एकड़ भूमि पर विकसित किए जा रहे आक्सीवन का भी शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि झज्जर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये आक्सीवन अहम भूमिका निभाएंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने गांव समसपुर माजरा में आक्सीवन में पौधारोपण भी किया.

कोरोना महामारी जैसी अदृश्य आपदा में आक्सीजन की आपूर्ति प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो सके, इसको लेकर सीएम ने पीएम केयर फंड से झज्जर जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही गांव बेरी में 4.19 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन,सौलधा में 3.89 रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व लडवारण में 4.9 करोड़ रुपए से बने 33 केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा गांव सिलानी केशो में चौधरी रणबीर सिंह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 9.17 करोड़ रुपए की लागत राशि से तैयार नवनिर्मित लड़कों के होस्टल का भी उद्घाटन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!