झज्जर में नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, अब पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ किया मामला दर्ज

झज्जर | हरियाणा के झज्जर के गांव मुनीमपुर में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची के मामले में थाना बादली की पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, नवजात बच्ची का इलाज झज्जर के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. नवजात बच्ची को इलाज के लिए स्पेशल वार्ड में रखा गया है. वह डाक्टरों की निगरानी में है.

baby baccha child

बता दें कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे मुनीमपुर में एक इट्ट भट्टे के पास झाड़ियों में रोते हुए नवजात बच्ची की आवाज सुनाई दी गई थी. पुलिस को मामले की जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दी. सूचना मिलने पर थाना बादली की पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

पुलिस ने अज्ञात मां पर किया मामला दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली के एसएचओ बाबूलाल ने बताया कि पुलिस की एक टीम सूचना मिलने पर मौके पर गई थी. जहां आसपास बच्ची के स्वजनों को लेकर पूछताछ की गई मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया है. बच्ची को कब झाड़ियों में ले जाकर फेंका गया. इस बात की भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आसपास के लोगों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ फिलहाल केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बच्ची का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक

मौजूदा समय में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री के आसपास रहता है. डाक्टरों का कहना है कि करीब रात 9 बजे के आसपास बच्ची अस्पताल में पहुंचाई गई थी. मौके पर ही उसका इलाज किया गया. उस समय बच्ची का स्वास्थ्य उतना ठीक नहीं था फिलहाल बच्ची को स्पेशल वार्ड में रखा गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. अब बच्ची का स्वास्थ्य काफी हद तक ठीक है. अगर देर हो जाती तो स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता था क्योंकि बच्ची को जन्म लिए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!