खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

झज्जर | हरियाणा में लोगों के सफर को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कई सालों से बदहाल स्थिति से जूझ रहे बहादुरगढ़- झज्जर सड़क मार्ग की अब कायाकल्प होने जा रही है. इसके निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से 20 करोड़ का टेंडर लगाया गया था, लेकिन यह 14 करोड़ में अलॉट हुआ है. दिसंबर महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Highway Road 3

गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है सड़क

बहादुरगढ़ से झज्जर की दूरी महज 28 किलोमीटर है, लेकिन इस दूरी को नापने में लोगों के सर्दी में भी पसीने छूट रहे हैं. यह सड़क मार्ग इस कदर बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है कि इसपर वाहन लेकर चलना तो दूर की बात, पैदल चलने में भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. कई सालों से इस सड़क मार्ग के पुननिर्माण की मांग उठाई जा रही थी, जो अब जाकर पूरी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 6 गांवों में ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सुधारा जाएगा दूषित पानी, 4.20 करोड़ रूपए होंगे खर्च

बहादुरगढ़ से झज्जर जाने वाले लोगों का कहना है कि इस रूट पर सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है और लोग इस रूट से जाने की बजाय बादली होकर सफर करने को तवज्जो दे रहे हैं. इस सड़क मार्ग से वाहन लेकर चलना किसी आफत से कम नहीं है. विधानसभा चुनाव के दौरान इस सड़क के टूटे होने का मुद्दा बना तब जाकर सरकार ने इसकी सुध ली है. इस सड़क मार्ग के पुननिर्माण से 10 गांवों की आबादी को फायदा पहुंचेगा और उनका सफर आसान हो जाएगा.

अगले महीने से झज्जर- बहादुरगढ़ सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होगा और इस पर तारकोल की परत बिछाई जाएगी. 20 करोड़ का टेंडर लगाया गया था, लेकिन यह माइनस में 14 करोड़ में अलॉट हुआ है. इस सड़क मार्ग के पुननिर्माण से कई गांवों के लोगों को राहत पहुंचेगी और उनका सफर आसान हो जाएगा- अनिल रोहिल्ला, एक्सईएन, PWD विभाग बहादुरगढ़

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit