पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

चंडीगढ़ | पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में संविदा कर्मचारियों की रेगुलेर नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की गई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 फरवरी 2025 तय की है यानी कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी 2025 को की जाएगी. यह मामला हरियाणा आरोही मॉडल स्कूलों में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

Punjab and Haryana High Court

10 सालों से संविदा पर कार्य कर रहे याचिकाकर्ता 

याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ वकील दलबीर सिंह ने दलील पेश की है कि उनके मुवक्किल पिछले 10 सालों से संविदा पर कार्य कर रहें हैं. हरियाणा आरोही मॉडल स्कूल सोसाइटी उप- नियम 2011 के तहत उन्हें नियमित नियुक्ति का अधिकार है. याचिकाकर्ताओं ने अदालत को जानकारी दी कि उन्होंने हरियाणा आरोही शैक्षिक रूप से पिछड़ा ब्लॉक (EBB) मॉडल स्कूल सोसाइटी में अपनी सेवाएं दी है और उन्हें नियम 9 (उपखंड 3) के तहत रेगुलेर नियुक्ति का पात्र माना जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

याचिकाकर्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा बार- बार आश्वासन दिया जा रहा है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जस्टिस त्रिभुवन दहिया की बेंच द्वारा इस मामले की सुनवाई की गई. राज्य सरकार की तरफ से एडिशनल एजी रविंदर सिंह ने अदालत से याचिका का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit