अब केवल 6 घंटे में तय होगा दिल्ली से वैष्णोदेवी का सफर, हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

झज्जर । दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र और साथ लगते राज्यों से माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले कुछ दिनों में सड़क मार्ग के जरिए वैष्णोदेवी मंदिर तक का सफर आरामदायक होने वाला है. बता दें कि दिल्ली से कटरा तक फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दूसरे पैकेज के बाद अब पहले पैकेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. यह एक्सप्रेस-वे झज्जर जिले में जसौर खेड़ी गांव के पास केएमपी एक्सप्रेस- वे से शुरू होगा.

Highway

यह एक्सप्रेस-वे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर झज्जर जिले के गांव जसौर खेड़ी से शुरू होकर सोनीपत, रोहतक, गोहाना, जींद, करनाल, कैथल से होता हुआ खनौरी बार्डर से पंजाब की सीमा में प्रवेश करेगा. हरियाणा व पंजाब के गुरदासपुर तक 397 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर 21 टोल प्लाजा बनाएं जाएंगे.

महीने भर पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ है

करीब एक माह पहले कटरा एक्सप्रेस-वे के दूसरे पैकेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. केएमपी एक्सप्रेस-वे से जींद जिले के गांव गंगाना तक दो पैकेजों का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) सोनीपत की ओर से करवाया जाएगा. इस पर करीब दो हजार करोड़ की राशि खर्च होगी. जींद से आगे पंजाब बार्डर तक इस एक्सप्रेस-वे वे का निर्माण कार्य पीआइयू भिवानी की ओर से करवाया जाएगा.

NHAI का ये भी प्रयास है कि केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गांव जसौर खेड़ी से आगे दिल्ली सीमा में बनने वाले एक्सटेंशन रोड़ तक कटरा एक्सप्रेस-वे का विस्तार किया जाएं. अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है और एक्सटेंशन के लिए जमीन उपलब्ध हुई तो कटरा एक्सप्रेस-वे का जुड़ाव दिल्ली की सीमा के अंदर तक हो जाएगा. केन्द्र सरकार भी इसी प्रयास में हैं कि कटरा एक्सप्रेस-वे का जुड़ाव सीधा दिल्ली से ही हो जाएं.

दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे के बारे में जानकारी

670 किलोमीटर लंबे दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस-वे ग्रीनफील्ड और ब्राउन फील्ड एक्सप्रेस-वे का एक संयोजन है जो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) 2019 में पूरी हुई थी, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए सर्वेक्षण के रूप में काम शुरू हुआ.

हरियाणा में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जसौर खेड़ी गांव से कटरा तक इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 600 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेस-वे वे का निर्माण कार्य होने पर समूचे उत्तर भारत में एक नई औद्योगिक क्रांति का विकास होगा. यह एक्सप्रेस-वे अमूमन औद्योगिक क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने का काम करेगा, जिससे निवेश व रोजगार बढ़ने के आसार बनेंगे.

फेज वन में बनेगा फोरलेन, बाद में किया जाएगा छह लेन

NHAI की ओर से कटरा तक की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम अंतिम चरण में है. पहले फेज में इस एक्सप्रेस-वे को फोरलेन बनाया जाएगा और इसके साथ इसे दूसरे फेज में 6 लेन का किया जाएगा. हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़-सोनीपत सीमा पर बसे गांव निलौठी के पास केएमपी से यह एक्सप्रेस-वे वे शुरू होगा, जो कटरा तक जाएगा.

हरियाणा में इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 135 किलोमीटर की रहेगी. इसके लिए 1500 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अकेले गांव निलौठी में करीब 76 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. निलौठी से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे वे सोनीपत, रोहतक, गोहाना, जींद, करनाल, कैथल से होता हुआ खनौरी बॉर्डर से पंजाब की सीमा में प्रवेश करेगा. पंजाब के संगरूर जिले से अमृतसर और फिर कटरा तक इसका निर्माण कार्य किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!