झज्जर में चल रही थी शादी की पार्टी, DM और SP ने मारी रेड, जानें फिर क्‍या हुआ

झज्जर । झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बुधवार को एक शादी समारोह की पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. तभी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. कलेक्टर जितेंद्र कुमार,एसपी राजेश दुग्गल और एसडीएम हेमंत कुमार की टीम ने छापेमारी की.

jhajjar news 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के साथ सेक्टर 6 की मार्केट में गए. बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी के एक क्लब के अंदर शादी की पार्टी चल रही थी. बता दें कि हरियाणा में सभी जिलों पर धारा 144 लागू की गई है. उन्होंने आदेश दिए कि कंटेनमेंट जोन में शादी समारोह करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए .प्रॉपर्टी का ऑफिस खोल कर बैठे डीलरों का जो रवैया था उस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई.

इसके साथ साथ इन अधिकारियों ने जिला प्रशासन बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का अवलोकन किया और आदेश दिया कि जो भी कंटेनमेंट जोन में शादी कर रहा है उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!