बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, जल्दी देखे नहीं तो पड़ सकता है महंगा

जींद | जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने आधार कार्ड को बिजली बिल के साथ अपडेट नहीं करवाया है उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी बुरी खबर है. जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल के साथ अभी तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है उन्हें आने वाले बिजली के बिलों में सब्सिडी नहीं मिलेगी. बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा बिजली बिल पर 500 यूनिट तक की सब्सिडी दी जाती है.

Bijli Karmi

79 हजार बिजली उपभोक्ता हो सकते हैं सब्सिडी से वंचित

जींद जिले में पिछले 3 सालों से लगभग 3,77,837 बिजली उपभोक्ता में से 2,98,000 बिजली उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड को अपने बिजली खाते के साथ लिंक करवाया है. परंतु अभी तक 79 हजार बिजली उपभोक्ताओं ने आधार कार्ड को खाते के साथ लिंक नहीं करवाया है. यदि यह बिजली उपभोक्ता अब भी अपने आधार कार्ड को बिजली के बिल के खाते के साथ लिंक नहीं करवाते हैं तो उन्हें निगम द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

आधार कार्ड लिंक ना कराने पर करना होगा महंगी दर पर भुगतान

इसके साथ ही ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का भुगतान महंगे दर पर करना पड़ेगा. इसलिए ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को शीघ्र से शीघ्र अपने बिजली बिल के खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा देना चाहिए. यदि बिजली उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को बिजली बिल के खाते के साथ लिंक करवाते हैं तो उन्हें सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है.

घरेलू कनेक्शन पर मिलती है 500 यूनिट तक सब्सिडी

बिजली उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन पर 500 यूनिट तक की सब्सिडी निगम द्वारा दी जाती है. लेकिन 500 यूनिट से अधिक यूनिट खर्च करने पर बिजली उपभोक्ताओं को कोई सब्सिडी नहीं दी जाती. 3 वर्षों के पश्चात भी अभी तक 79 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिजली के बिल के खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है.

भावी बिजली सुविधाओं से भी रहना पड़ सकता है वंचित

बिजली निगम लगातार बिजली उपभोक्ताओं को केवाईसी को अपडेट कराने के लिए जागरूक कर रहा है. परंतु अभी भी बिजली उपभोक्ता लापरवाही बरत रहे हैं. लेकिन उन्हें यह लापरवाही बड़ी महंगी पड़ सकती है. आधार कार्ड को बिजली के बिल के खाते से लिंक करवाने पर ना केवल अधिक दर से बिजली का बिल भरना होगा, बल्कि भविष्य में दी जाने वाली बिजली संबंधी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!