बड़खल तथा एनआईटी में सीवर की नई लाइन डालने के लिए 115 करोड़ का डीपीआर तैयार, भेजा आगे

फरीदाबाद | एनआईटी और बड़खल क्षेत्र कि बहुत सी कॉलोनियों में सीवर जाम तथा ओवरफ्लो कि समस्या सामने आ रही थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम द्वारा 115 करोड़ रूपये कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एनआईटी में लगभग 15 किलोमीटर तक लाइनें बिछाई जाएंगी. इसके अलावा चार अलग- अलग जगहों पर मिनी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएंगे.

haryana cm office image

डीपीआर मंजूर होने पर और वर्क आर्डर मिलने पर लगभग डेढ़ से दो साल का समय लगेगा इस काम में. निगम अधिकारियों के अनुसार प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सीवर जाम और ओवरफ्लो जैसी साडी समस्याएँ ख़त्म हो जाएंगी. फरीदाबाद एनआईटी पाकिस्तान से भारत आये रिफ्यूजियों के लिए बसाई गई थी. इस समय एनआईटी में एक नंबर से पांच नंबर तक एरिया बसा हुआ है. ये सभी बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. यहां कि आबादी 5 लाख से भी अधिक है.

निगम अधिकारियों ने बताया कि बड़खल में लगभग 200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछी हुई है. इसका निर्माण पी डब्ल्यू डी ने किया था. अब इसकी पूरी जिम्मेदारी नàगर निगम पर है आबादी बढ़ने से सीवर जाम और ओवरफ्लो जैसी समस्याएँ आने लगी हैं. चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने 115 करोड़ का डीपीआर बनाकर सरकार के पास भेज दिया है . इसके अलावा इसमें 4 नए मिनी एसटीपी लगाए जाएंगे और ये मिनी एसटीपी एनआईटी 1 नंबर और 2 नंबर तथा 5 नंबर में नर्सरी बाग़ और रोज गार्डन में बनाये जाएंगे. इनका पानी ट्रीट करने के बाद पार्कों में भी उपयोग किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!