दो साल पहले पिता की मौत के बाद परिवार पर टूटा था दुखों का पहाड़, अब जेईई मेन परीक्षा में पाई सफलता

जींद | ब्राइट स्कॉलर स्कूल की छात्रा आक्षी शर्मा ने दो साल पहले पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा होने के बावजूद जेईई मेन परीक्षा में 97.98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ- साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है. बेटी की सफलता पर मां अर्पिता शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि लोग बेटों के लिए तरसते हैं, मैं कहती हूं कि हर मां को आक्षी जैसी बेटी दो.

Aakashha Sharama compressed

जींद की रहने वाली है आक्षी

पार्श्वनाथ सिटी निवासी अर्पिता शर्मा ने बताया कि वह मूल रूप से जींद जिले के सफीदों की रहने वाली हैं. उसकी शादी करनाल के रहने वाले विशाल शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही वह गुरुग्राम चले गए जहां उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया. कुछ साल पहले मैंने सोनीपत आकर पार्श्वनाथ सिटी में एक घर खरीदा था.

आक्षी के पिता विशाल शर्मा ने कुंडली में एक प्राइवेट कंपनी शुरू की. आक्षी के पिता को दो साल पहले अचानक ब्रेन हैमरेज हुआ था. उस वक्त आक्षी 10वीं क्लास में थीं. घर और बच्चों को संभालने के साथ- साथ पति का काम भी संभालती थी. उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर हमेशा चिंता रहती है. हालांकि, आक्षी हमेशा सपोर्ट करती है और कहती हैं चिंता मत करो मम्मी मैं हूं.

पढ़ाई में होनहार होने के साथ काफी समझदार

अर्पिता बताती हैं कि वह पढ़ाई में होनहार होने के साथ- साथ काफी समझदार भी हैं. देश सेवा के जज्बे से उन्होंने सेना में भर्ती होने का लक्ष्य रखा था. इसके लिए, उसने एनडीए की परीक्षा पास की लेकिन वह नहीं गई. अब उसने जेईई मेन क्लियर कर लिया है.

8 से 9 घंटे की थी पढ़ाई

अर्पिता शर्मा ने बताया कि अक्षी हर काम दृढ़ निश्चय के साथ करती हैं. जेईई मेन को क्रैक करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की. कोचिंग लेने के साथ- साथ उन्होंने रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई की. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा. इसकी तैयारी अब पहले से शुरू कर दी गई है.

आक्षी का प्रदर्शन रहा शानदार

ब्राइट स्कॉलर स्कूल की प्रिंसिपल किरण दलाल ने बताया कि जेईई मेन में स्कूल के चार छात्र- छात्राएं सफल हुए हैं. अक्षी बहुत होनहार है. हर क्षेत्र में उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने जेईई मेन में 97.98 परसेंटाइल हासिल कर स्कूल और परिवार का भी नाम रोशन किया है. वह पहले से बेहतर अंक लाकर सभी का नाम रोशन करेगी. हमें उस पर पूरा भरोसा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!