जींद के टोल पर चूहों की वजह से नहीं लग रहा है यात्रियों का टोल, लोग हुए बड़े खुश

जींद | हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण टोल प्लाजा बंद थे. अब जींद में टोल फिर से फ्री कर दिया है. इसका कारण चूहें हैं क्योंकि चूहों के कारण यह टोल शुरू नहीं हो पाया. लोगों को टोल देने  से राहत मिली हुई है. हरियाणा के जींद में स्थिति टोल प्लाजा किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया था. इस टोल को खाली कर आंदोलन में बैठे किसान 16 दिसंबर को वापस लौट गए थे. पिछले एक साल के दौरान ही किसान टोल पर बैठे हुए थे.

TOLL

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि जींद में स्थित खटकड़ टोल प्लाजा किसानों की वापसी के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. ऐसा बताया जा रहे हैं कि चूहों ने खटकड़ टोल प्लाजा की तारे कुतर दी है. जिसके कारण हरियाणा का यह टोल प्लाजा शुरू  नहीं हो पाया है. वहीं टोल मैनेजर का कहना है कि 1 या 2 दिन में इंस्टॉल को फिर से शुरू किया जाएगा फिलहाल वायरिंग का कार्य किया जा रहा है.

किसान आंदोलन के बाद अब टोल माफ करने को लेकर हिसार का रामायण टोल प्लाजा भी बंद हो गया है. बता दें कि टोल प्लाजा पर किसानों व ग्रामीणों ने डाल दिया है. इनकी मांग है कि पांच टोल फ्री गांव के साथ देपल व भगाना को जोड़ा जाए. इसके अतिरिक्त किसानों का झंडा लगे वाहनों का भी टोल टैक्स माफ किया जाए.

हिसार के रामायण टोल पर टोल माफी को लेकर प्रदर्शन

आपको बता दें कि टोल प्लाजा के आसपास के गांवों के किसान मंगलवार सुबह टोल पर एकत्रित हुए और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए किसानों ने कहा कि जब तक रामायण, ढंढेरी, मय्यड़, खरड़ व अलीपुर के साथ देपल व भगाना का टोल फ्री नहीं किया जाएगा. तब तक धरने पर बने रहेंगे. किसानों का झंडे लगे वाहनों को भी टोल प्लाजा से गुजरने दिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!