दिल्ली से रोहतक तक आने वाली 2 ट्रेनों का जींद तक हुआ विस्तार, यहां देखें नया टाइम- टेबल

जींद | भारतीय रेलवे ने दिवाली पर रेल से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने दिल्ली से चलकर रोहतक तक आने वाली दो मेमू ट्रेनों का जींद तक विस्तार कर दिया है. ट्रेन नंबर 04453-04454 और ट्रेन नंबर 04456-04457 का विस्तार जींद रेलवे स्टेशन तक कर दिया गया है. पहले ये ट्रेन दिल्ली से चलकर रोहतक तक आती थी लेकिन अब जींद तक विस्तार होने से दिल्ली- जींद के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इन ट्रेनों के जींद तक विस्तार होने से देर रात तक घर आने वाले यात्रियों को सुविधा पहुंचेगी.

Indian Railway

ट्रेन नंबर 04453/54 सुबह 09:40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 11:31 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रोहतक से यह ट्रेन 11:33 बजे रवाना होकर दोपहर 13:10 बजे जींद रेलवे स्टेशन पर प्रस्थान करेगी. वापसी में यह ट्रेन जींद रेलवे स्टेशन से सुबह 05:40 बजे चलेगी और 07:03 पर रोहतक पहुंचेगी. यहां से 07:05 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 09:10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04456/57 जींद रेलवे स्टेशन से दोपहर 14:45 बजे रवाना होकर शाम 16:03 पर रोहतक पहुंचेगी और यहां से 16:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. शाम 18:05 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 18:40 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर रात 20:35 पर रोहतक पहुंचेगी. यहां पर 20:37 बजे जींद के लिए रवाना होकर रात 21:50 बजे जींद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

जींद के यात्रियों को मिलेगी राहत

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि नई दिल्ली से रोहतक तक आने वाली ट्रेन नंबर 04453/54 तथा 04456/57 का जींद तक विस्तार कर दिया गया है. इससे जींद जिले से दिल्ली तक आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. अब जींद जिले के यात्रियों को दिल्ली आवागमन करने में और अधिक सुविधा हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!