हरियाणा से दिल्ली आवाजाही करने वालों की बढ़ेगी परेशानी, धुंध के चलते इस रूट पर रद्द हुई 4 पैसेंजर ट्रेनें

जींद | सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही धुंध की आंशका ने रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. धुंध के चलते हरियाणा के जींद- दिल्ली रूट पर संचालित होने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें फरवरी महीने तक रद्द कर दी गई है. इन ट्रेनों के रद्द होने से रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04424/ 04988, जींद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर से अगले साल 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04987, दिल्ली- जींद पैसेंजर ट्रेन दो दिसंबर से अगले साल 1 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04431, दिल्ली- जाखल पैसेंजर ट्रेन एक दिसंबर से अगले साल 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

इन ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने की मांग

दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पांचाल व सचिव सुरेंद्र कुमार ने ट्विट कर रेलवे अधिकारियों से ट्रेन नंबर 04424/ 04431 को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के बंद होने से जींद से दिल्ली रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी, क्योंकि रोजाना हजारों लोग काम के लिए दिल्ली की तरफ सफर करते है. वहीं, युवा पढ़ाई के लिए रोहतक व दिल्ली जाते है. ऐसे में उन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

धुंध के चलते रद्द रहेगी ट्रेनें

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीएस कुंडू ने कहा कि धुंध की वजह से जींद- दिल्ली रूट पर चलने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे अधिकारियों की ओर से जो भी आदेश जारी किए जाएंगे, उसी के आधार पर ट्रेनें संचालित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit