नरवाना हलके के एक दर्जन गांवों को चमचमाती सड़कों की सौगात, तालाबों का भी होगा सौंदर्यकरण

जींद | हरियाणा में जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजक सड़कों के निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण पर दस करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी. उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को हलका के गांव पिपलथा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ग्रामीण जनसभा को सम्बोन्धित करते हुए उक्त विचार वक्त किए. इस दौरान जिला पार्षद गुरमेल ढाबी ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की.

Johad Talab

उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोन्धन में कही ये बातें

उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से उझाना- पिपलथा सड़क निर्माण करवाया जाएगा, करीब चार किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर दो करोड़ 25 लाख रूपए की लागत आएगी. इसके अलावा, ढ़ाई किलोमीटर लम्बी पिपलथा से गढ़ी योजक सड़क का भी 62 लाख रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया जाएगा.

साथ ही, पिपलथा से पंजाब बॉर्डर तक सवा तीन किलोमीटर लम्बी सड़क नवीनीकरण के टेंडिरिंग प्रक्रिया हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि कालवन- महासिंहवाला, नारायणगढ़- गुलाडी, रसीदा सहित तमाम योजक सड़कों का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा. आज सभी योजक सड़कों का उद्घाटन किया गया है और अगले करीब तीन महीनों इन सड़कों का नवीनीकरण व निर्माण पुरा कर लिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में ग्राम सचिवालय तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया. उन्होंने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रपोजल बनाने के लिए कहा. साथ ही स्कूल में सौलर की व्यवस्था तथा कमरा उपलब्ध करवाने पर ई- लाईब्रैरी बनाने की घोषणा भी की.

अपने सम्बोन्धन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गत साढ़े तीन साल से ग्रामीण एवं गरीब का कल्याण के लिए उनका निरन्तर प्रयास रहा है ताकि शहर की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके.

विकास की दिशा में है अच्छी शुरूआत

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ई- लाईब्रैरी, ग्राम सचिवालय, व्यामशलाएं, पार्क, स्टेडियम तथा सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाना ग्रामीण विकास की दिशा में अच्छी शुरूआत है. उपमुख्यमंत्री को उझाना खंड के सभी सरपंचों ने सिरोपा, पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उपमुख्यमंत्री ने सभी सरपंचों व अन्य प्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित ग्रामीण विकास की योजनाओं का लोगों से फायदा पहुंचाने के लिए अपने आवश्यकता अनुसार, प्रपोजल बनाकर सम्बन्धित विभागों को भेजें ताकि उनके गांव में भी चहुंमुखी विकास करवाया जा सके.

तालाबों का होगा सौंदर्यकरण

इससे पहले हलका के गांव ढ़ाकल में उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि दो करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से गांव के तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य बरसाती सीजन से पहले पूरा करने का प्रयास करें. इसके अलावा गांव के तीर्थ को कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड से जोड़ने का भविष्य में प्रयास किया जाएगा. गांव में पंचायत द्वारा जमीन देने पर सामुदायिक केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी.

ग्रामीणों की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने नरवाना के एसडीएम को गांव में पंचायती जमीन की फिजिबिलिटी चैक करने और जमीन सरकार को ट्रांसर्फर करने के लिए पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा ताकि नियमानुसार तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने पर देवीलाल योगशाला का निर्माण करवाया जा सके. उपमुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोटे से पांच लाख रूपए की लागत से बनी चौधरी देवीलाल ई- डिजिटल लाईब्रैरी का भी उद्घाटन किया.

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस लाईब्रैरी से अध्ययन लाभ लेकर गांव के नवीन, गोलु और राहुल तीन लड़कों ने अपनी काबलियत के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त की है जो उनके लिए भी और पूरे गांव के लिए भी गर्व का विषय है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने उक्त तीनों लड़कों तथा साईकलिंग में स्टेट गोल्ड अवार्डी लड़की अनिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

इन गांव के जनसभा को भी किया संबोधित

आईटी प्रोफैशनल हारट्रोन से विभिन्न विभागों में कार्यरत्त कर्मचारियों से भी उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात की और उनकी सभी जायज समस्याओं का यथाउचित समाधान करवाने का आवश्वास भी दिया. तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने हलका के गांव खरल, धमतान साहिब तथा फूलियां कलां गांव में भी जनसभाओं को सम्बोन्धित किया और ग्रामीणों की विभिन्न उचित मांगों को पूरा करने की घोषणा की. इसके अलावा, सुरेन्द्र दात्ता सिंहवाला, पवन शर्मा, मुस्लिम समाज तथा व्यापार सैल के प्रतिनिधियों के निजी कार्यक्रमों में भी उपमुख्यमंत्री ने शिरकत की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!