हरियाणा से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना, कांग्रेस हाईकमान से मिलकर करेंगे यह आग्रह

जींद | हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह के लिए यहां भी राजनीतिक डगर आसान होती नहीं दिख रही है. आज सुबह 6 बजे जींद के उचाना रेलवे स्टेशन से संयुक्त किसान मोर्चा के दर्जनों किसान आजाद पालवां के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

Kisan Aandolan go sonipat

किसान नेता आजाद पालवां के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचकर ये किसान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. वह कांग्रेस नेताओं के सामने पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह व उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के खिलाफ विरोध दर्ज करवाएंगे.

किसानों की नही ली सुध

आजाद पालवां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिसार लोकसभा क्षेत्र से बृजेन्द्र सिंह या उनके पिता बीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं. जब बृजेन्द्र सिंह हिसार से बीजेपी सांसद थे, तब उन्होंने एक दिन भी किसानों के बीच आकर उनकी सुध नहीं ली. 16 महीने उचाना में किसानों का धरना चला, दोनों बाप- बेटे में से किसी ने वहां आकर किसानों से बातचीत करना उचित नहीं समझा.

उन्होंने कहा कि सांसद रहते बृजेन्द्र सिंह ने उचाना में कोई विकास कार्य नहीं करवाएं और न ही कभी लोगों से मिलें, उनके बीच दिखाई पड़े. हमने तो उनकी गुमशुदगी के पोस्टर तक लगा दिए थे. किसान नेता ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान से आग्रह किया जाएगा कि इन दोनों में से किसी को भी हिसार लोकसभा की टिकट न दी जाए. यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो इनका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!