जींद: पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के कार्यक्रम में सरपंचों ने जमकर काटा बवाल, इन मांगों को लेकर किया विरोध

जींद | हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायती राज मंत्री देवेन्द्र बबली शनिवार को जींद पहुंचे थे, जहां उन्होंने श्याम गार्डन में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान कुछ सरपंचों ने अपनी बात मंत्री जी के सामने रखनी चाही लेकिन उनकी सुनवाई न होने पर उन्होंने बीच कार्यक्रम जमकर बवाल मचाया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन सरपंचों को हॉल से बाहर निकाल दिया.

jjp mla

मिली जानकारी अनुसार, पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली जब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान गांव अलेवा से सरपंच विनोद व कुछ अन्य सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत मंत्री से बात करनी चाही लेकिन मंत्री ने पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए इन्हें बाहर करने का इशारा किया. पंचायत मंत्री के इस रवैए से सरपंच खफा हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुलिसकर्मियों द्वारा हॉल से बाहर किए जाने पर ये सरपंच बाहर प्रांगण में आकर सरकार और पंचायत मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. अलेवा के सरपंच विनोद ने बताया कि वे पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन मंत्री जी के इशारे पर हमें बाहर निकाल दिया गया. सरपंचों ने कहा कि उन्हें दो लाख रुपए तक की पावर दी गई है जो बेहद ही कम है. सरपंचों को 50 लाख रुपए तक के काम कराने की पावर मिलनी चाहिए. इसके अलावा, सरपंचों का मानदेय भी बहुत कम है और इसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए महीना किया जाना चाहिए.

नवनिर्वाचित सरपंचों ने कहा कि गांव में जब भी अधिकारी आते हैं तो उनकी आवभगत हमें ही करनी पड़ती है तो ऐसे में खर्चा बहुत हो जाता है. इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि वो हमारे मानदेय में वृद्धि करें. इसके अलावा गांव में विकास कार्य की रफ्तार बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि सरपंचों को पावर दी जाए. हालांकि, बाद में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली इन सरपंचों के पास भी पहुंचे थे लेकिन उनके जाते ही इन सरपंचों ने फिर से नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!