हरियाणवी सिंगर को मिली किडनैपिंग की धमकी, बाल्मीकि समाज पर गाया है गाना

जींद | हरियाणा में कलाकारों को धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस को दी शिकायत में हरियाणवी सिंगर 30 वर्षीय सन्नी किरोड़ी निवासी नरवाना ने बताया कि बाल्मीकि समाज पर उसने पिछले दिनों एक गीत गाया था और अब उसे फोन कर अपहरण की धमकी मिली है.

Shani Kirodi

रात 10 बजे मिली धमकी

सन्नी किरोड़ी ने बताया कि रात 10 बजे वह अपने स्टूडियो में काम कर रहा था. इस दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. फोन करने वाले ने उससे फिरौती मांगी और अपहरण की धमकी दी. साथ ही ,कहा कि वह गाने गाना छोड़ दें वरना अंजाम ठीक नहीं होगा. उसके पास ये धमकी भरे फोन तब आना शुरू हुए हैं, जब उसने बाल्मीकि समाज को लेकर गाना गाया है.

सोशल मीडिया पर धमकी

उसने बताया कि इससे पहले मुझे इंस्टाग्राम पर भी अलग- अलग अकाउंट से धमकी भरे मैसेज आते रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. धमकी भरे फोन करने वाला चाहता है कि मैं उसके गाने प्रमोट करू लेकिन मैंने इंकार कर दिया था. इसके बाद, लगातार धमकी भरी फोन कॉल आने का सिलसिला जारी है.

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि हरियाणवी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया ने ‘जे दब गया सैनी तो फिर सैनी कौन कहेगा’ गाना गाया था. इसी तर्ज पर सन्नी किरोड़ी ने ‘जे दब गया बाल्मीकि तो फेर बाल्मीकि कौन कहेगा’ गाना गाया है. वहीं, इस मामले को लेकर सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सन्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!