हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 3 ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

रेवाड़ी | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 अप्रैल से 30 जून तक रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है.

Indian Railway

इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09635/ 09636, जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) विस्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 09639/ 09640, मदार- रेवाड़ी- मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) और ट्रेन नंबर 09733/ 09734, जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है.

रेवाड़ी और आसपास के यात्रियों को फायदा

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ये तीनों ही ट्रेनें रेवाड़ी से होकर गुजरती है. इस तीनों ही रूट पर पिछले कुछ दिनों में यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते इनकी संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. लंबी दूरी की इन ट्रेनों के विस्तार से रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!