नए साल पर जींद रोडवेज डिपो को मिलेगी 5 नई बसों की सौगात, यात्रियों को मिलेगा फायदा

जींद | रोडवेज डिपो जींद से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होने जा रहा है. नए साल यानि जनवरी 2023 में इस डिपो के बेड़े में 5 नई बसें शामिल हो जाएगी. गुरुग्राम में ये बसें बनकर तैयार हो चुकी है. फिलहाल, इन बसों की रंगाई- पुताई का काम चल रहा है. काम पूरा होते ही इन बसों को जींद डिपो के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

Haryana Roadways

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि नई बसों के बेड़े में शामिल होने का इंतजार महज कुछ ही घंटों का रह गया है. इन बसों को लंबे रूटों पर उतारा जाएगा और लंबे रूटों पर फिलहाल जो बसें चल रही है, उन्हें लोकल रूट पर दौड़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल प्रदेश सरकार ने रोडवेज बेड़े में 800 नई बसें शामिल करने की घोषणा की थी. उसी के तहत, 12 बसों के लिए जींद डिपो ने अगस्त माह में 3.39 करोड़ रुपए जमा करवाएं थे. ऐसे में नए साल पर डिपो को 5 नई बसों की सौगात मिलने जा रही है.

23 और बसें होंगी शामिल

अशोक कौशिक ने बताया कि जींद डिपो को 35 नई बसें मिलनी है. फिलहाल, पांच नई बसें बेड़े में शामिल हो रही है और 2023 में 23 और बसें शामिल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नई बसें आने से पुरानी बसों को लोकल रूटों पर चलाया जाएगा. इससे ग्रामीण रूटों पर बसों के फेरे बढ़ेंगे जिससे यात्रियों के साथ- साथ शहर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा में इजाफा होगा. महाप्रबंधक ने बताया कि डिपो में इस समय 100 से भी कम बसें बची है जिसके चलते ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नई बसें शामिल होने से निश्चित तौर पर सुविधाएं बढ़ेगी.

लोगों को मिलेगी सुविधा

महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि बसों की कमी के चलते राजस्थान, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में कई इंटर स्टेट रूट बंद पड़े हैं तो वहीं ग्रामीण रूटों पर भी बसों की कमी आड़े आ रही है. उन्होंने बताया कि जींद की आबादी के हिसाब से फिलहाल डिपो के पास बसों की संख्या बेहद कम है और रोडवेज प्रबंधन द्वारा जैसे- तैसे करके काम चलाया जा रहा है. बसों की कमी की वजह से कई रूट बंद हैं लेकिन नई बसों के बेड़े में शामिल होने से लोगों को सुविधा प्रदान होगी और सभी रूटों पर बसों को उतार दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!