6 मार्च को भूपेंद्र सिंह हुड्डा व बीरेंद्र सिंह होंगे आमने सामने, जानिए वजह

जींद । आगामी  6 मार्च को पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक ही मंच को शेयर करते नजर आने वाले हैं. दरअसल आने वाली 6 मार्च को राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के सभागार में दादा हरद्वारी सिंह शयोकंद पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें मुख्य अतिथि भुपेंद्र हुड्डा व विशिष्ट अतिथि चौधरी बीरेंद्र सिंह होंगे. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन साहित्य सेवी संगठन द्वारा किया जा रहा है.

bhupender singh hooda

नरेंद्र श्योकद, सुमेर सिंह पालवा ने बताया कि दादा हरद्वारी सिंह शयोकंद और उनके रचना संस्कार के नाम से पुस्तक विमोचन कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति बाबा मस्तनाथ युनिवर्सिटी रोहतक डॉ अविनाश चावला करेंगे. मुख्य वक्ता रोहतक के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विश्वबंधु होंगे. दादा हरद्वारी सिंह शयोकंद नाते में भुपेंद्र हुड्डा के नाना व बीरेंद्र सिंह के दादा लगते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!