बड़ी राहत: आज से जींद से कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और रोहतक के लिए चलेंगी पैसेंजर गाड़िया

जींद । रेलवे ने जींद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें कि पिछले लंबे समय से जींद से कुरुक्षेत्र और सोनीपत के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी. अब रेलवे ने इस मांग को पूरा कर दिया है. बता दें कि 5 दिसंबर को जींद से कुरुक्षेत्र व जींद से पानीपत होते हुए रोहतक के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा 6 दिसंबर से जींद से सोनीपत के लिए भी पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी.

Railway Station

जींद के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी

बता दे कि कोरोना काल से पहले जींद से कुरुक्षेत्र के लिए चार ट्रेन, जींद से पानीपत के लिए 3, जींद से सोनीपत के लिए तीन ट्रेनें चलती थी. इन रूटों पर केवल एक- एक ट्रेन ही चलाने का फैसला लिया गया है. कोरोना काल के 21 महीने बाद इन रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. ऐसे में यह खबर यात्रियों के लिए काफी राहत भरी है. यात्री लंबे समय से इन रूटों पर पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रहे थे. यात्रियों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इन रूटों पर केवल एक-एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है. उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में पहले की तरह ही पर्याप्त संख्या में पैसेंजर ट्रेनें चलेगी. जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.

5 दिसंबर से जींद से कुरुक्षेत्र के लिए सुबह 8:25 पर ट्रेन चलेगी. जो उचाना, घसो, नरवाना, कलायत, कैथल होते हुए 11:00 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. उसके बाद वापसी में शाम पांच बजकर पचपन मिनट पर कुरुक्षेत्र से चलकर ट्रेन रात को 9:35 पर जींद जंक्शन पहुंचेगी. इसके अलावा 5 दिसंबर को जींद से पानीपत होते हुए रोहतक के लिए भी पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन जींद जंक्शन से सुबह 4:35 पर चलेगी, जो 6:45 बजे पानीपत पहुंचेगी. पानीपत से 6:58 पर चलकर सुबह 9:00 बजे ट्रेन रोहतक पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रोहतक से सुबह 9:30 बजे चलेगी,  जो 11:28 पर पानीपत पहुंच जाएगी. 6 दिसंबर से जींद से सोनीपत के लिए सुबह 10:30 बजे जंक्शन से ट्रेन चलेगी, जो दोपहर 12:40 पर सोनीपत पहुंचेगी. उसके बाद वापसी में सोनीपत से दोपहर 1:35 पर ट्रेन चलेगी, जो दोपहर बाद 4:00 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!