CBSE में पेपर लीक का अनोखा मामला, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पानीपत । नकल करने के ऐसे अजीबो-गरीब तरीके ईजाद किए जा रहे हैं कि एक बार तो देखने वाले भी हैरत में पड़ जाएं. बता दें कि सीबीएसई के 10 वीं की टर्म-1 की परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में नकल कराने के लिए एक स्कूल ने अपने सारे बच्चों को ही नकलची बना दिया. किसी के हाथ तो किसी की शर्ट और किसी की टाई पर प्रश्न-पत्र के उत्तर लिखवा डालें.

CBSE

बच्चे जब परीक्षा में बार-बार अपने हाथ और टाई की तरफ देख रहें थे तो परीक्षा ले रहें शिक्षक को शक हुआं. उन्होंने जब एक बच्चे का हाथ देखा तो हैरत में पड़ गए. उस हाथ पर सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें हुए थे. जब बच्चे से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि स्कूल टीचर ने ही यह उत्तर लिखकर परीक्षा सेंटर में भेजा है. थोड़ी देर में ही उस स्कूल की पोल खुल कर सबके सामने आ गई. यें सभी बच्चे पावटी रोड़ आशादीप स्कूल के थे.

एक घंटा पहले पेपर आ जाने के बाद किया लीक

बता दें कि जिस स्कूल में परीक्षा सेंटर बनाया जाता है,उस स्कूल के पास ऑनलाइन एक घंटा पहले पेपर पहुंच जाता है. आशादीप स्कूल में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था. आरोप है कि इस स्‍कूल के संचालक ने पेपर निकालकर उसकी आंसर की बच्चों के हाथों व टाई पर लिखवा दी. फिर इन बच्‍चों को गढ़ी छाजू रोड पर हरे कृष्णा इंटर नेशनल स्कूल में भेज दिया. अब स्कूल के सभी 101 बच्चों की गणित की परीक्षा कैंसल हो सकती है.

खतरें में स्कूल का सेंटर

पूरे मामले से सीबीएसई के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जांच के लिए पहुंची टीम ने बच्चों के हाथों व टाई पर लिखें उत्तरों की फोटो खींच ली है. वहीं इस पूरी गड़बड़ी को लेकर आशादीप स्कूल के निदेशक अंकुश से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कोई पेपर लीक नहीं किया है और न ही किसी बच्चे को आंसर की बताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!