हरियाणा में अब छात्र ऑनलाइन दे पाएंगे मूल्यांकन परीक्षा, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सावधानियां बरत रही सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान को लेकर प्रदेश सरकार तमाम सावधानियां बरत रही है. अब सरकारी स्कूलों में 13 दिसंबर से शुरू होने वाली विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा (सैट) आनलाइन कराई जाएगी. पहली से बारहवीं तक के सभी छात्रों को पहले आफलाइन परीक्षा देनी थी. किंतु बदली परिस्थितियों में यह छात्रों की मर्जी पर छोड़ा गया है कि परीक्षा आनलाइन दें या आफलाइन. परीक्षा के दिन केवल संबंधित कक्षाओं के छात्र ही स्कूल आएंगे, जबकि अन्य कक्षाओं की छुट्टी रहेगी.

School Students

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा निदेशक ने इस परीक्षा के बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किए हैं. इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र छपवाने के टेंडर भी रद्द कर दिए गए हैं. राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी डीईओ और डीईईओ को प्रश्नपत्र की सीडी भेज दी गई है. अब विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षाएं घर से ऑनलाइन भी दे सकते हैं. यह प्रमुख निर्णय प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.

विदेशी यात्रीयो को किया गया घर में आइसोलेटेड

प्रदेश सरकार ने बताया कि विदेश से आए 1,888 यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर की गई. जांच में इन सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद इन्हें घर में सेल्फ आइसोलेशन में रहने किडनी कहा गया है. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है. जिसके फलस्वरूप प्रदेश में पहले की तुलना में ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है.

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जा रही है

हरियाणा 91 प्रतिशत पहली डोज के साथ देश में छठे पायदान पर पहुंच गया है. पड़ोसी प्रदेश पंजाब में 73 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 33 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगी है। इसके उलट हरियाणा में 51 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। प्रदेश में अभी तक दो करोड़ 92 लाख 20 हजार 41 लोगों को कोरोना की डोज लगी है. इनमें एक करोड़ 87 लाख 20 हजार 969 को पहली डोज लगी है. पंजाब की बात की जाए तो यहां दो करोड़ 45 लाख 28 हजार 627 लोगों को कोरोना की डोज लगी है. इनमें एक करोड़ 66 लाख 45 हजार ने पहली और 78 लाख 83 हजार ने दोनों डोज लगवाई हैं.

विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की हो रही जांच

विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने 12 संवेदनशील देशों से हाल ही में यात्रा करके लौटे 412 लोगों की पहचान की है. इनमें से ज्यादातर एनसीआर के शामिल हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां के अस्पतालों में अपना इलाज करवाने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये सभी मरीज स्वस्थ हैं और सेल्फ आइसोलेशन में हैं. यह लोग यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल से यात्रा करके आए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!