यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जींद- पानीपत- रोहतक ट्रेन वाया महम होते हुए हांसी तक करेगी सफर; यहां देखें टाइम-टेबल

जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जींद- पानीपत- रोहतक पैसेंजर ट्रेन का हांसी तक विस्तार कर दिया है. यानि जींद से लोगों को महम और हांसी के लिए अब ट्रेन में सफर करने का अवसर मिलेगा और उन्हें बस के भारी- भरकम किराए से निजात मिलेगी. यह ट्रेन रोहतक से महम होकर हांसी का सफर तय करेगी. बता दें कि हांसी से महम के बीच नई रेलवे लाइन का हाल ही में उद्घाटन किया गया है. इसके बाद, इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.

Train

ये रहेगा टाइम- टेबल

ट्रेन नंबर 04972, सुबह 04:20 बजे जींद से रवाना होकर साढ़े 6 बजे पानीपत और इसके बाद वाया गोहाना होते हुए सुबह 09:06 बजे रोहतक स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन सुबह 09:45 बजे रोहतक से हांसी के लिए रवाना होगी.

यह ट्रेन रोहतक से पौने 10 बजे रवाना होकर डोब भाली स्टेशन पर 09:55 बजे, मोखरा मदीना स्टेशन पर 10:09 मिनट और इसके बाद 10:27 बजे महम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद 10:38 बजे मुंढाल कलां, 10:54 बजे गढी और 11:20 मिनट पर हांसी रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी.

दोपहर 12 बजे रोहतक के लिए होगी रवाना

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 12 बजे हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन सवा 12 बजे गढी से चलकर साढ़े 12 बजे वापस मुंढाल पहुंचेगी. इसके बाद 12:41 बजे महम रेलवे स्टेशन से संचालित होकर दोपहर 01:40 बजे रोहतक पहुंचेगी. यहां से ट्रेन वाया गोहाना और पानीपत होते हुए जींद का सफर तय करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!