हरियाणा के इन इलाकों में आमजन को झेलनी होगी परेशानी, 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

जींद | हरियाणा के जींद शहर के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. शहर के कई इलाकों में आज दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक यानि पूरे 4 घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. जानकारी मिली है कि पुराने हांसी रोड़ पर स्थित 132 kV ओल्ड पॉवर हाउस में तकनीकी कार्य किया जाएगा.

Bijli Karmi

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति

जाट स्कूल, रानी तालाब, हरि नगर, कानूनगो मोहल्ला, नई सब्जी मंडी, आसरी गेट, इंद्रा कालोनी, वेद नगर, जैन नगर, झांझ गेट, पंजाबी बाजार और मुख्य बाजार में आज चार घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी.

इसके अलावा, विश्वकर्मा कालोनी, चक्कर रोड, मुख्य जल आपूर्ति, काठ मंडी, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, रामबीर कालोनी, अपोलो रोड, रेलवे रोड, चंद्र लोक कालोनी, हकीकत नगर, जवाहर नगर, ईश्वर नगर, श्याम नगर, हांसी रोड, खटीक मोहल्ला, जवाहर नगर, कैथल रोड़, राज नगर और मदन कालोनी के लोगों को भी बिजली सप्लाई प्रभावित होने से जूझना होगा.

वहीं, लक्ष्मी नगर, दया बस्ती, हकीकत नगर, मार्केट एरिया, शांति नगर, आदर्श नगर, रोहतक रोड, नई अनाज मंडी, गैस प्लांट, दुर्गा कालोनी, रघु नगर, राज फार्म, गुरुद्वारा कालोनी, किशनपुरा गांव, न्यू कृष्णा कालोनी, भगत सिंह कालोनी, कर्मचारी कालोनी, गत्ता मिल, बवाना, घिमाना, आदर्श नगर, शिवपुरी कालोनी, शीतलपुरी कालोनी और नरवाना रोड क्षेत्र में भी इस दौरान बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!