टोल प्लाजा पर किसानों ने फिर से किया कब्जा, वाहन चालकों की हुई मौज

जींद । पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में फसलों को भारी नुक़सान पहुंचाया है और जींद जिला भी इस नुकसान से अछूता नहीं रहा है. जिलें के कई गांवों के खेतों में आज भी बारिश का पानी जमा हैं. बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा अन्य जिलों में तो वितरित कर दिया गया है लेकिन जींद जिलें के किसान आज भी इसके इंतजार में बैठे हैं.

TOLL

खटकड़ टोल प्लाजा तथा बद्दोवाला टोल प्लाजा किसान समितियों ने फसल मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को आठ मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन अल्टीमेटम अवधि खत्म होने तक भी मुआवजा राशि नहीं मिलने की सूरत में किसानों का बड़ा हुजूम बुधवार सुबह बद्दोवाला टोल प्लाजा पर पहुंच गया और धरना शुरू करते हुए टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया.

वहीं अपनी मांग को लेकर खटकड़ टोल प्लाजा पर भी आसपास के किसानों ने धरना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि जल्द ही हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो पक्का मोर्चा लगाकर धरना शुरू किया जाएगा. अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांग पर गौर नहीं फ़रमाया तो खटकड़ टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया जाएगा. वहीं मौके की नजाकत को समझते हुए प्रशासन ने दोनों टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

वाहन चालकों की हुई मौज

किसानों द्वारा हिसार- चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित बद्दोवाला टोल प्लाजा को फ्री करवाए जाने पर वाहन चालकों की मौज हो गई है. वाहन चालक बिना टोल टैक्स दिए धड़ल्ले से वहां से आवागमन कर रहे हैं. खटकड़ टोल प्लाजा समिति एवं खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने कहा कि सरकार ने जल्दी ही जींद जिलें के लिए मुआवजा राशि जारी नहीं की तो टोल प्लाजा पर पक्का मोर्चा बनाकर धरना शुरू किया जाएगा और खटकड़ टोल प्लाजा को भी वाहनों के लिए फ्री करवा दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!