घर के बाहर पानी की टंकी में डूबने से दो भाइयों की मौत, एक साथ हुआ दाह संस्कार, खुशियों से भरा आंगन हुआ सूना

जींद । हरियाणा के जींद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के गांव गांगोली से है जहां घर में पशुओं के लिए बने पानी के हौद में डुबने से दो नवजात बच्चों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई थे जिनकी उम्र 4 साल व ढ़ाई साल थी.

JIND TWO CHILD NEWS

हादसे के वक्त परिवार के लोग दुसरे कामों में व्यस्त थे. बच्चे आंगन में खेल रहे थे. दिखाई नहीं देने पर जब बच्चों को ढूंढा गया तो दोनों पानी के हौद में डुबे मिलें. अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दोनों की सांसें थम चुकी थी.

बच्चों के पिता प्रवीण ने बताया कि हादसे के वक्त वह खेत में गया हुआ था. उसकी मां व पत्नी घर पर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में काम कर रही थी. आंगन में खेलते खेलते बच्चे न जाने कब पानी में गिर गए. जब थोड़ी देर बाद मां नीचे आई तो दोनों में से कोई दिखाईं नहीं दिया. ढुढते हुए जब वो होद की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिलें. आनन- फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी. हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार प्रवीण के दो ही बच्चे थे जो एक साथ भगवान को प्यारे हो गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!