क्या आपकी कुंडली में भी है बुध दोष, आज ही करें यह जरूरी उपाय

ज्योतिष | बुध ग्रह को ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यदि किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में होता है तो उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि बुध को वाणी का स्वामी भी माना जाता है. हालांकि, बुध दोष के विषय में जातकों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

Budh Dosh

बुध देव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बुधवार के दिन आपको कुछ आसान से उपाय करने चाहिए, ऐसा करने से आप बुध दोष से छुटकारा पा सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे.

कन्या और मिथुन राशि के स्वामी है बुध

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध युवराज ग्रह माने जाते हैं. साथ ही यह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी है. जिस भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, उनकी बुद्धि तेज होती है. साथ ही उन्हें अपने जीवन में आर्थिक सफलताएं प्राप्त होती है. इसके विपरीत जो लोग बुध दोष से प्रभावित होते हैं, उन्हें इन्ही क्षेत्रों में हानि का सामना करना पड़ता है. बुध देव को प्रसन्न करने के लिए जातको को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बुध दोष दूर हो जाता है.

इस प्रकार करे बुध को प्रसन्न

साथ ही इस दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए, इन सभी कारणों से भी बुध आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करें. इसके अलावा, हलवा बनाकर सेवन करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. साथ ही इस दोष से मुक्ति मिल जाती है. ज्योतिष विद्वान यह भी बताते हैं कि बुधवार के दिन बुध देव के बीज मंत्र का भी जप करना चाहिए, ऐसा करने से इस ग्रह के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को लड्डू और दुर्वा चढ़ाने से लाभ होता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!