राहु के मीन राशि में होने से इन तीन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां, देखे डिटेल

ज्योतिष | राहु को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छाया ग्रह माना जाता है, जो हर व्यक्ति के जीवन को बदलने की ताकत रखता है. राहु धीमी गति से चाल चलता है. राहु एक राशि में तकरीबन 18 महीने तक रहता है, ऐसे में दोबारा उसी राशि में प्रवेश करने में काफी समय लग जाता है. राहु 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में प्रवेश कर गए थे, वह मई 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं.

Jyotishi

इसके बाद, वह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. राहु के मीन राशि में रहने की वजह से कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ाएंगे राहु

मेष राशि: राहु इस राशि के जातकों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला, आपको किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ेगा. बेकार खर्च भी आपको परेशान कर सकते हैं. व्यापार में आप थोड़ा सोच- समझकर ही निवेश करें, कुछ दिन आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. कोई भी फैसला लेने से पहले सोच विचार अवश्य करें.

कन्या राशि: इस राशि में राहु सातवें भाव में विराजमान है, ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी संभाल कर रहना होगा. किसी खास करीबी दोस्त से आपकी अनबन हो सकती है, ऐसे में आपको तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. आप अपने अहंकार को हवा देने से बचे. इस वजह से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. काम में किसी- न- किसी प्रकार की अडचन आ सकती है, जिससे बना बनाया काम भी बिगड़ जाएगा.

धनु राशि: राहु इस राशि के चौथे भाव में विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों के सुख- सुविधाओं में कमी देखने को मिलने वाली है. साथ ही, आपको स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक समस्या बढ़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि आप बेकार का गुस्सा ना करें. परिवार में प्रॉपर्टी संबंधित परेशानियां भी आपको परेशान कर सकती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!