मई महीने में यह 3 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, यहाँ पढ़े आपके लिए कैसा बीतेगा पूरा महीना

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मई महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से देखा जाए तो मई का महीना काफी खास होने वाला है. इस महीने में तीन महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इसमें सूर्य, शुक्र और मंगल का नाम शामिल है.

Jyotishi

ग्रहों के गोचर की वजह से कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि ग्रहों के राशि परिवर्तन से किन राशि के जातकों को लाभ होने वाला है.

काफी महत्वपूर्ण है मई का महीना

2 मई को दोपहर 1:46 मिनट पर शुक्र देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मई के महीने में ही शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 10 मई को दोपहर 1:44 मिनट पर मंगल कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 15 मई को सूर्य सुबह 11:32 पर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.

मई महीने में इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मई महीने में ग्रहों की चाल की वजह से मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कर्क, मकर और मीन राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. इनको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शुक्र का दो बार गोचर साथ ही सूर्य और मंगल के गोचर का इन राशि के जातको पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

इस दौरान घर का वातावरण भी काफी अच्छा बना रहेगा. वहीं, इस राशि के जातकों को करियर में भी काफी सफलता मिलेगी, इनकी मेहनत और प्रयासों की हर जगह प्रशंसा होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!