22 अगस्त को हैं रक्षाबंधन पर्व, शुभ मुहूर्त पर बांधे भाई की कलाई पर राखी, जानें क्या है समय

सिरसा । भाई-बहन के पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. बहनें भाइयों के लिए रक्षा सूत्र खरीदने में लगीं हुई है. इस पावन पर्व पर बहनें भाइयों को राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. हिंदु धर्म में भी रक्षाबंधन पर्व का बड़ा महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन यमराज की बहन यमुना ने उनकी कलाई पर राखी बांधी थी, जिसके बदले यमराज ने यमुना को अमरता का वरदान दिया था.

raksha bhandhan

राखी बांधते समय ऐसा करें बहन

सिरसा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी नीरज ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बहनों को लाल या पीले रंग के कपड़े पहनकर थाली सजाकर उसमें राखी, केसर,रोली, चंदन,चावल,नेवैध व दुर्गा रखकर भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए. राखी को भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग पर अर्पित करें व इसके साथ महामृत्युंजय मंत्र की एक माला 108 बार जप करें. इसके बाद देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा- सूत्र भाईयों की दाएं हाथ की कलाई पर बांधे. इसके बाद भाईयों को बहन की रक्षा व नारी जाति के सम्मान की प्रतिज्ञा करनी चाहिए.

इस मंत्र का जप करें

अश्वत्थामा बलिव्र्यासो हनूमांश्च विभीषण:। कृप: परशुरामश्च सप्तएतै चिरजीविन:॥सप्तैतान् संस्मरेन्नित्यं मार्कण्डेयमथाष्टमम्।
जीवेद्वर्षशतं सोपि सर्वव्याधिविवर्जित.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस साल पूर्णिमा 21 अगस्त को शाम 5:30 बजे से 22 अगस्त को शाम 5:38 मिनट तक रहेंगी. शुभ मुहूर्त 22 अगस्त की सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट तक रहेगा. दोपहर में शुभ मुहूर्त 01:44 से 04:23 मिनट तक रहेगा. इस वर्ष भद्रा की छाया नहीं है . शोभन योग के विशेष महत्व के साथ यह पर्व सबका कल्याण करने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!