जल्द कुंभ राशि में होगी शनि और शुक्र की युति, 28 जनवरी तक मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

ज्योतिष | शुक्र ग्रह को दैत्यों के गुरु के नाम से जाना जाता है और वह हर 26 दिन बाद राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर न्याय देवता कहे जाने वाले शनि देव ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव लम्बे समय तक कई राशि के जातकों पर दिखाई देता है. इस साल के अंत में शुक्र और शनि की युति होने जा रही है, इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है.

Jyotishi

28 दिसंबर को होगी शुक्र और शनि की युति

ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से शुक्र और शनि की युति को काफी खास माना जा रहा है, इस स्थिति में बदलाव का प्रभाव देश- दुनिया के साथ- साथ सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. दैत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र 28 दिसंबर को रात 11:48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और 28 जनवरी 2025 तक इस राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में शनि के साथ उनकी युति होगी. इस दौरान 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आज हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द होगी शुक्र और राहु की युति, नए साल पर मिलेंगे कई बेहतरीन अवसर

चमकेगी इन राशि के जातकों का भाग्य

वृषभ राशि: शनि और शुक्र के संयोग की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. दोनों ग्रहों की युति दशम भाव में होने जा रही है, ऐसे में आपको हर कार्य में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. अब आपको मेहनत का भी पूरा फल मिलने वाला है, समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. आपके द्वारा बनाई गई रणनीति से आपको विशेष लाभ मिलने वाला है, माता- पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़े -  आज शुक्र ने किया मकर राशि में प्रवेश, अगले 26 दिन मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

कर्क राशि: शनि और शुक्र की युति इस राशि के जातकों के छठे भाव में होने जा रही है, ऐसे में आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. व्यापार में भी लाभ के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे. शत्रुओं के ऊपर विजय प्राप्त कर सकते हैं, कर्ज से जल्द ही आपको छुटकारा मिल जाएगा. आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है.

यह भी पढ़े -  12 दिसंबर को उदित होंगे बुद्धि का दाता बुध ग्रह, चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य

वृश्चिक राशि: शुक्र और शनि की युति से इस राशि के जातकों का भाग्य चमकने वाला है, यह युति आपकी राशि के चतुर्थ भाव में होने जा रही है. ऐसे में आपको सभी भौतिक- सुखों की प्राप्ति होने वाली है, परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. वाहन, घर या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. कोर्ट- कचहरी के मामलों में अब आपको सफलता मिलने वाली है, सरकारी कामों में भी आपको सफलता मिलेगी. टेंडर मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, माता- पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit