नए साल से इन 3 राशियों पर कहर बरसाएंगे शनि देव, अचानक बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानियां

ज्योतिष | शनि ग्रह को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. न्याय फल दाता के नाम से जाने जाने वाले शनि देव सबसे क्रूर ग्रह माने जाते हैं. जब भी शनि राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातक को पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में शनि अपनी स्वयं की ही राशि कुंभ में विराजमान है और साल 2024 तक वे इसी अवस्था में रहने वाले हैं. इस दौरान शनि उदय और वक्री हो जाएंगे.

Shani Dev 1

साल 2024 में शनि देव 11 फरवरी 2024 से लेकर 18 मार्च 2024 तक अस्त रहने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

नए साल से इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानी

मेष राशि: शनि देव इस राशि के 11वें भाव में वक्री होने जा रहे है, ऐसे इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है, परंतु आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योकि शनि 18 मार्च को उदय हो जाएंगे. इसी के साथ आपकी सभी परेशानियां भी समाप्त हो जाएगी.

वृषभ राशि: शनि इस राशि में नोवे और दसवे भाव के स्वामी है. साल 2024 फरवरी महीने में शनि के अस्त होने से वृषभ राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिस वजह से मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि: शनि के अस्त होने की वजह से इस राशि के जातकों को नए साल में थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है, आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार के साथ भी आपकी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति आने वाले समय में कमजोर होने वाली है, स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा संजक रहने की आवश्यकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!