सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में किया गोचर, अब इन 5 राशि के जातकों के अच्छे दिन होंगे शुरु

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. 25 मई को देर रात सूर्य- चंद्रमा के प्रिय नक्षत्र रोहिणी में गोचर कर लिया हैं. यह गोचर कल रात 9:12 मिनट पर हुआ था. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने की वजह से 5 राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. इस दौरान इन राशि के जातकों का करियर भी काफी अच्छा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. ऐसे में सूर्य का गोचर सभी राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा.

Sun Suraj Surya

इन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू

मेष राशि: इस दौरान सूर्य पंचम भाव के स्वामी रहने वाले हैं. सूर्य के प्रभाव की वजह से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी, इस अवधि आपके संबंध भी काफी अच्छे रहेंगे. आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करने में सफल होंगे. इस राशि के जातक काफी प्रेरित और महत्वकांक्षी रहने वाले हैं.

वृषभ राशि: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश की वजह से इस राशि के जातकों की किस्मत बदलेगी. इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता भी काफी अच्छी रहेगी. साथ ही, आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज देखने को मिलेगा. मेहनत करने वाले लोगों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा, आप अपनी मेहनत और लगन के दम पर अच्छा नाम और पैसा कमाने में कामयाब होंगे.

कर्क राशि: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाने की वजह से इस राशि के ग्यारहवें भाव में सूर्य रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों पर धन की बरसात होगी, करियर भी काफी अच्छा रहेगा. आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी. इस दौरान यदि आप किसी व्यवसाय का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह फैसला आपके लिए काफी अच्छा रहेगा.

सिंह राशि: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाने से सूर्य इस राशि के दसवें भाव में स्थित होंगे. ऐसे में जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता हासिल हो सकती है. इस दौरान आपका करियर भी काफी अच्छा रहेगा, सूर्य के प्रभाव की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहने वाली है.

धनु राशि: सूर्य इस दौरान धनु राशि के जातकों के छठे भाव में विराजमान रहने वाले हैं. इस वजह से इन राशि के जातकों के करियर में मजबूती देखने को मिलेगी. इस दौरान आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे. दृढ़ संकल्प से आप हर लक्ष्य को हासिल कर लेंगे जो लोग स्पोर्ट्स में है उनका करियर भी काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!