नवरात्रि के 9 दिन इस प्रकार करें मां को प्रसन्न, पढ़े किस दिन कौनसे रंगों के कपड़े पहने

ज्योतिष | नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च से शुरू हो गया है. बता दें कि 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. यदि अबकी बार नवरात्रि के इन 9 दिनों में आप रंगों का ध्यान रखे तो आपके लिए काफी अच्छा होगा. ऐसा करने पर मां की विशेष कृपा भी आपको मिलेगी.

Navratri

इसीलिए आपको अलग- अलग दिन के लिए शुभ माने जाने वाले अलग- अलग रंगों की जानकारी होनी चाहिए. जिससे आप दिन के हिसाब से संबंधित रंगों के वस्त्र और अन्य चीजें धारण कर लें, ऐसा करने से आपके घर में सुख- शांति और समृद्धि बनी रहेगी.

नवरात्रि के 9 दिन इस प्रकार करें मां को प्रसन्न

  1. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इसी दिन घट स्थापना का दिन भी होता है. यदि इस दिन आप नीले रंग के वस्त्र पहनते हैं, तो आप पर मां की विशेष कृपा होगी.
  2. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का महत्व है. पूजा के दूसरे दिन आपको पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए, ऐसा करने से आपको मां की विशेष कृपा मिलेगी.
  3. नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा मां की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा के समय हरे रंग के वस्त्र पहनने का विशेष महत्व है.
  4. नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन यदि आप सलेटी रंग के कपड़े पहनते हैं, तो आपको मां की विशेष कृपा मिलेगी.
  5. नवरात्रि के पांचवे दिन रविवार का दिन है. इस दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. पांचवे दिन के लिए नारंगी रंग का खास महत्व होगा.
  6. नवरात्रि के छठे दिन 27 मार्च 2023 को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहने से आपको विशेष लाभ होगा.
  7. सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन हमें नीले रंग के वस्त्र पहन के पूजा करनी चाहिए, इससे विशेष फल प्राप्त होता है. बता दे कि देवी के इस रूप को निडर का प्रतीक माना जाता है
  8. नवरात्रि के आठवें दिन 29 मार्च 2023 को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी, दुर्गा अष्टमी के दिन आसमानी रंग के कपड़े पहने.
  9. नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी भी मनाई जाती है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी, नवरात्रि के इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहने.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!