साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल: इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

नई दिल्ली | कल साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को लगेगा. यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. भारत में चंद्र ग्रहण दिखने के कारण इसका सूतक काल मान्य रहेगा. देश में पहली बार अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा जबकि अन्य स्थानों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखा जाएगा. 08 नवंबर को शाम को जैसे ही चंद्रमा उदय होगा उसी समय भारत में चंद्रग्रहण दिखाई देगा.

chandra grahan

यह चंद्र ग्रहण शाम 6.19 बजे समाप्त होगा. देश-दुनिया में मंगलवार यानी 08 नवंबर को साल 2022 का आखिरी ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. 15 दिन के अंतराल पर यह दूसरा ग्रहण होगा, इससे पहले 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था. यह चंद्र ग्रहण भारत में देखा जा सकता है, जिससे ग्रहण का सूतक काल मान्य रहेगा. चंद्र ग्रहण में सूतक काल ग्रहण शुरू होने में 9 घंटे का समय लगेगा. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा.

भारत के अलावा 8 नवंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण देव दीपावली की तिथि को कार्तिक पूर्णिमा को लगेगा. आपको बता दें कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण जो 25 अक्टूबर को लगा था, वह भी दिवाली के अगले दिन कार्तिक अमावस्या तिथि को लगा था. भारत में यह चंद्र ग्रहण शाम को दिखाई देगा. आइए जानते हैं 8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से जुड़ी सारी जानकारी और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से.

भारत में चंद्र ग्रहण किस समय शुरू होगा?

  • चंद्र ग्रहण की तिथि: 8 नवंबर, मंगलवार
  • चंद्र ग्रहण का समय: शाम 4.23 बजे से शाम 6.19 बजे तक
  • चंद्रोदय का समय: 8 नवंबर शाम 5:28 बजे

कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाला यह वर्ष 2022 का दूसरा चंद्रग्रहण होगा. 15 दिन पहले साल का आखिरी सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन कार्तिक अमावस्या के दिन हुआ था. 8 नवंबर को भारत में चंद्र ग्रहण शाम 4.23 बजे से शुरू होगा और शाम 6.19 बजे खत्म होगा.

आपके शहर में चंद्र ग्रहण का समय

  • दिल्ली 5.28
  • नोएडा 5.30
  • अमृतसर 5.32
  • लखनऊ 5.16
  • भोपाल 5.36
  • लुधियाना 5.34
  • जयपुर 5.37
  • शिमला 5.20
  • मुंबई 6.01
  • कोलकाता 4.52
  • रायपुर 5.21
  • पटना 5.00
  • इंदौर 5.43
  • देहरादून 5.22
  • उदयपुर 5.49
  • गांधीनगर 5.55

इस राशि और नक्षत्र में लगेगा चंद्र ग्रहण

ज्योतिष गणना के अनुसार साल का यह चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को मेष और भरणी नक्षत्र में लगेगा. मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और इस दिन यह तीसरे भाव में वक्री अवस्था में रहेगा. इसके अलावा चंद्रमा राहु के साथ और सूर्य केतु, शुक्र और बुध के साथ स्थित होगा. देवगुरु बृहस्पति भी अपनी ही राशि मीन राशि में विराजमान होंगे और शनि देव भी अपनी ही राशि मकर में विराजमान होंगे.

भारत में कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

दिवाली के बाद अब चंद्र ग्रहण भी कार्तिक पूर्णिमा पर लगेगा. 15 दिनों के अंतराल पर यह दूसरा ग्रहण होगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में देखा जा सकता है. भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जबकि अधिकांश हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. भारत में ग्रहण की शुरुआत 08 नवंबर को चंद्रोदय के साथ होगी.

देश में यहां दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण

भारत में 08 नवंबर की शाम को जैसे ही चंद्रमा उदय होगा, पहला चंद्र ग्रहण उत्तर पूर्व दिशा में दिखेगा. अरुणाचल प्रदेश में पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा.

देश के इन हिस्सों में दिखेगा आंशिक चंद्रग्रहण

आंशिक चंद्र ग्रहण पूर्वोत्तर को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा.

पूरी दुनिया में यहां देखा जा सकता है पूर्ण चंद्रग्रहण

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, उत्तर पूर्वी यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा.

यहां नहीं दिखेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण

08 नवंबर को ग्रहण दक्षिण पश्चिमी यूरोप और अफ्रीका में दिखाई नहीं देगा.

चंद्र ग्रहण का सूतक काल कब से शुरू होगा

वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले शुरू होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दिन सूतक काल शुभ नहीं माना जाता है. सूतक काल में पूजा और शुभ कार्य वर्जित हैं. सूतक काल 08 नवंबर को सुबह 6.39 बजे से शुरू होगा, जो ग्रहण की समाप्ति के साथ समाप्त होगा.

चंद्र ग्रहण में क्या करें और क्या न करें?

साल का आखिरी ग्रहण 08 नवंबर को लगेगा. भारत में चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को दिखाई देगा, इस कारण इसकी सूतक अवधि मान्य होगी. ऐसे में सूतक काल ग्रहण के 09 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. शास्त्रों में सूतक काल को अशुभ माना गया है इसलिए सूतक लगाने पर पूजा, धार्मिक कर्मकांड और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

मंदिर के कपाट बंद है. ग्रहण के दौरान न तो खाना बनाया जाता है और न ही खाया जाता है. ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप किया जाता है और ग्रहण के बाद गंगा जल से स्नान और दान किया जाता है. ग्रहण के अंत में पूरे घर में गंगाजल छिड़का जाता है.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें

  • चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान न तो खाना बनाना चाहिए और न ही कुछ खाना-पीना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए या घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों को नहीं छूना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें?

  • ग्रहण शुरू होने से पहले यानी जब सूतक काल चल रहा हो तो पहले से ही टूटे हुए तुलसी के पत्तों को खाने की चीजों में रखना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान आपको अपने इष्ट देवताओं के नाम याद रखने चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान इसके प्रभाव को कम करने के लिए चंद्रमा से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए.
  • ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ये सावधानियां बरतनी चाहिए.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान न तो ग्रहण देखना चाहिए और न ही घर से बाहर जाना चाहिए. यदि गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण देखती हैं या ग्रहण के दौरान बाहर जाती हैं, तो गर्भ में पल रहे नवजात शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष की दृष्टि से ग्रहण के समय अशुभ ग्रहों राहु-केतु का सूर्य और चंद्रमा पर प्रभाव सबसे अधिक होता है. इस कारण संतान की कुंडली में इन ग्रहों से संबंधित कोई दोष हो सकता है.

  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए.
    गर्भवती महिलाओं को ग्रहण शुरू होने से पहले और बाद में स्नान अवश्य करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी भी नुकीली चीज के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
  • ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सोने से बचना चाहिए.

इस चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

  • मेष- साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण आपकी राशि में लग रहा है. यह ग्रहण आपके लिए अशुभ और हानिकारक रहेगा. सतर्क रहें.
  • वृष- यह चंद्र ग्रहण आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. धन हानि और मेहनत करनी पड़ सकती है.
  • मिथुन- यह चंद्र ग्रहण आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. करियर-व्यवसाय में अच्छे परिणाम और अच्छा लाभ मिल सकता है.
  • कर्क- कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा.
  • सिंह- कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में आपको अच्छी स्थिति मिल सकती है.
  • कन्या- इस राशि के जातकों को इस चंद्र ग्रहण का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
  • तुला- परेशानी आ सकती है.पैसों का नुकसान आपके काम को बिगाड़ सकता है. ध्यान से चलो.
  • वृश्चिक- आपको धैर्य रखना होगा, नहीं तो यह ग्रहण आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
  • धनु- आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • मकर- इस राशि के जातकों को धन हानि, मामलों में हानि का सामना करना पड़ सकता है.
  • कुंभ- इस राशि के लोगों के लिए लाभ और सौभाग्य में वृद्धि के योग हैं.
  • मीन- अधिक हानि होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!