BSNL का ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद किए यह दो स्पेशल रिचार्ज प्लान

टेक डेस्क | भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से कुछ महीने पहले आजादी के अमृत महोत्सव पर दो नए प्लान लांच किए गए थे. कंपनी ने लांच के समय जानकारी दी थी कि यह प्लान सीमित समय तक चलेगे. बीएसएनएल की तरफ से इन प्लान्स की कीमत 275 रुपये और 775 रूपये रखी गई थी. अब कंपनी की तरफ से इन दोनों प्लांस को बंद किया जाएगा. बता दें कि कंपनी की तरफ से 15 नवंबर से इन प्लान्स को बंद कर दिया जाएगा.

BSNL

BSNL का 275 रूपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से कुल 3300 जीबी डाटा मिलता है. जैसे ही इस प्लान में डाटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 4 एमबीपीएस तक पहुंच जाती है. कंपनी की तरफ से इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है जिसमें लोकल और एसटीडी दोनों ही कॉल शामिल है.

BSNL का 775 रूपये वाला प्लान

बीएसएनल की तरफ से इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 2000 जीबी डाटा दिया जा रहा था. इसमें 150 Mbps की स्पीड से डाटा ऑफर किया जा रहा था. डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 10 एमबीपीएस तक पहुंच जाती हैं. कंपनी की तरफ से इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही थी जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल भी शामिल है.

बीएसएनएल की तरफ से भले ही अब इन प्लान को बंद कर दिया जा रहा हो परंतु कंपनी की तरफ से काफी अच्छे प्लान लॉन्च किये जाएंगे. यूजर्स को कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे खास ऑफर दिए थे. जो यूजर मौजूदा समय में इन प्लांन का इस्तेमाल कर रहे हैं, अब वह बीएसएनएल के दूसरे प्लान का विकल्प तलाश कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!