Vastu Tips: कड़ी मेहनत करने के बाद भी नहीं मिल रही सफलता, तो आज ही करें वास्तु के यह उपाय

नई दिल्ली, Vastu Tips | आजकल हर कोई इंसान अपनी जिंदगी में सफल होना चाहता है. इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत भी करता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कठिन मेहनत के बाद भी अपने जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते. बता दें कि वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति की तरक्की और उन्नति पर विराम लग जाता है. कभी- कभार आसपास के लोगों की बुरी नजर से भी व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न हो जाती है.

vastu tips

यदि आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है और निजात पाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज की इस खबर में अब आपको वास्तु टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

तरक्की के लिए करें वास्तु के कुछ जरूरी उपाय

  • अगर वास्तु दोष की वजह से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान जरूर बनाए. सनातन धर्म में स्वास्तिक का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मकता दूर होती है.
  • वास्तु दोष को दूर करने के लिए रोजाना सुबह में पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा लगाएं. इस उपाय को करने से भी घर का वास्तु दोष ठीक हो जाता है.
  • अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के दक्षिण- पूर्व दिशा में एक घड़े में पानी भरकर रख दें. इस उपाय को करने से भी वास्तु दोष दूर हो जाता है.
  • अगर वास्तु दोष की वजह से करियर और कारोबार में बाधा आ रही है तो आपको रोजाना शाम के समय घर के दक्षिण- पश्चिम कोने पर दीप जलाना चाहिए. ऐसा करने से भी वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाता है.
  • यदि आप वास्तु दोष से निजात पाना चाहते हैं तो रोजाना सुबह दरवाजे पर एक लोटा पानी छिड़क दें, इस उपाय को करने से भी वास्तु दोष दूर हो जाता है.
  • अगर आपकी तरक्की को भी किसी की नजर लग जाती है तो बुरी नजर से बचाव के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर एक लोटा पानी में नमक मिलाकर रख दें और सुबह उठकर इस पानी को किसी चौराहे पर फेंक दें. इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर हो जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!