25 अप्रैल को मेष राशि में अस्त होंगे शुक्र, बढ़ेगी इन 5 राशि के जातकों की परेशानियां

ज्योतिष | शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह मेष राशि में 25 अप्रैल को सुबह 5:19 मिनट में अस्त होने जा रहे हैं. उसके बाद 66 दिनों तक वह अस्त ही रहने वाले हैं. शुक्र ग्रह 25 अप्रैल से 29 जून तक इसी अवस्था में रहेंगे, इस वजह से कुछ राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Jyotish

25 अप्रैल से संभल कर रहे इन 5 राशियों के जातक

वृषभ राशि: मेष राशि में शुक्र के अस्त होने की वजह से इस राशि के जातकों के बैंक- बैलेंस में गड़बड़ी हो सकती है. आप इनकम से ज्यादा खर्च करेंगे, जिस वजह से आपकी आर्थिक परेशानियां भी बढ़ती हुई दिखाई देगी. अगले 66 दिनों में आपको किसी भी लग्जरी आइटम या महंगी वस्तु को खरीदने से बचना है.

कर्क राशि: 25 अप्रैल से धन संबंधित मामलों में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. इस दिन से आप किसी को भी धन उधार ना दे और ना ही कहीं इन्वेस्ट करें, नहीं तो धन हानि हो सकती है. रुपए खर्च होने से आपकी परेशानियां बढ़ने वाली है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को पैसों को लेकर काफी सोच समझ कर कार्य करने हैं, आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. खर्च बढ़ेगा, कोई रिश्तेदार या मित्र धन से संबंधित मांगने के लिए कॉल कर सकता है, पैसे देने से बचना है. नहीं तो आपके पास धन की कमी हो सकती है.

वृश्चिक राशि: 25 अप्रैल से 29 जून के बीच का समय इनके लिए काफी खर्चीला रहने वाला है. इन दोनों आप पैसो की बचत करने में असमर्थ महसूस करेंगे, परिवार की जरूरत की वजह से आपको कर्ज तक लेना पड़ सकता है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपकी बचत कम होगी. आमदनी के स्रोत नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकते हैं, धन का प्रबंधन अच्छे से करें. दूसरे की सलाह लेकर किसी प्रकार का कोई भी निवेश न करें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!