हरियाणा में झटकों से डगमग हुई दुष्यंत चौटाला की JJP, पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने छोड़ी पार्टी

कैथल | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूटने के बाद लोकसभा चुनावों के बीच दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई है. 5 विधायकों की पहले ही नाराजगी झेल रही पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने कल JJP छोड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, उनके साथ ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी अलविदा कह दिया है.

Satwinder Singh Rana

पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने भी जननायक जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने अजय चौटाला को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी के साढ़े 4 साल के कार्यकाल के दौरान नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न उन्हें उचित सम्मान दिया गया है.

कहा- हर वर्ग की उपेक्षा से आहत हूं

बीजेपी के साथ सरकार में भागीदार होने के बावजूद किसानो, मजदूरो, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गयी है. पार्टी के ऐसे रवैये के कारण मैं JJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.

उन्होंने आगे लिखा कि मेरे द्वारा लिए गए इस फैसले के पीछे कई कारण हैं, जो मुझे आपकी अनाधिकृत नेतृत्व और पार्टी के दिशानिर्देशों के विपरीत महसूस हो रहे हैं. मैं इस संगठन में अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था, लेकिन अब मेरे लिए आगे बढ़ना संभव नहीं है. पार्टी द्वारा दी गई सभी ज़िम्मेदारियों के लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. कृप्या मेरा इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाए.

कौन है सतविंदर सिंह राणा?

सतविंदर राणा 1996 और 2005 में कैथल के राजौंद से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं. राणा कांग्रेस पार्टी में 2007- 14 तक प्रदेश महासचिव भी रहे हैं. वह 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कलायत से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!