भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा कैथल सरकारी मेडिकल कॉलेज, अधिसूचना जारी

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है. हालांकि, अभी तक इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी नहीं शुरू हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका नामकरण कर दिया है और इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस कालेज को भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हो गई है.

Medical College

कैथल जिले में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण अप्रैल माह में शुरू होने की उम्मीद है. सांपनखेड़ी गांव की 20 एकड़ जमीन में यह कालेज बनेगा. पंचायत ने करनाल-कैथल मार्ग पर इसके निर्माण को लेकर जगह दे दी है. इस कालेज के निर्माण कैथल सहित आसपास के जिलों यहां तक कि पंजाब के कई गांव के लोगों को फायदा मिलेगा.

कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने बताया कि इस कालेज के निर्माण के लिए बजट जारी हो चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. जिले के इस मेडिकल कालेज में 200 सीटें रखी गई हैं.


उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा. इस समय जिले में एक सरकारी अस्पताल है. यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने के बाद जहां यहां के स्टूडेंट्स को मेडिकल की पढ़ाई का अवसर मिलेगा. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!