हरियाणा में दिवाली पर इकलौते बेटे की मौत से मातम में बदलीं खुशियां, 12 साल की मन्नतों के बाद हुआ था पैदा

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले से एक बेहद ही दुखदाई खबर सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की सड़क हादसे में मौत के बाद दिवाली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई. हर्ष आलोक नाम का यह बच्चा सड़क हादसे में घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.Aalok Accident

 

12 साल की मन्नतों से हुआ था पैदा

मृतक हर्ष आलोक 2 बहनों का इकलौता भाई था. मृतक के मामा ने बताया कि 12 साल की मन्नतों के बाद हर्ष पैदा हुआ था और 12 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गया. वहीं, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता बेहोश हो गए.

स्कूटी चलाते समय हादसा

मृतक के चाचा ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला हर्ष आलोक स्कूटी चला रहा था. इस दौरान किसी मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी, जिससे हर्ष के सिर में गहरी चोटें आई थीं. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई.

सदमे में परिवार

इकलौते बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं. दिवाली पर्व पर घर में मातम पसरा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर बच्चे को टक्कर मारने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit