कैथल डेरे में दान किया डेढ़ साल का बच्चा दंपत्ति को कराया वापस, CWC ने पिता को दी ये चेतावनी

कैथल | हरियाणा में कैथल में डेरे में दान किया गया डेढ़ माह का बच्चा दंपत्ति को वापस कर दिया गया. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद बच्चे को पिता को सौंप दिया. समिति की ओर से पिता को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Kaithal Son Donate

डीसीपी अंबाला 15 दिनों में करेंगे फॉलोअप

सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष राणा बंसल ने बताया कि दंपति को बुलाया गया था. जेजे एक्ट के तहत सभी कागजी कार्रवाई कर ली गई है. इस मामले में पिता और अन्य रिश्तेदारों से स्वघोषणा पत्र लिया गया है. साथ ही बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला बाल संरक्षण (डीसीपी) अंबाला को हर 15 दिन में बच्चे का फॉलोअप लेने को कहा गया है.

बच्चे को 28 अक्टूबर को किया था डोनेट

कैथल जिले के बाबा राजपुरी डेरा के अंबाला के रहने वाले दंपति ने 28 अक्टूबर को बच्चे का दान किया था. डेरा के महंत हीरापुरी ने बताया कि दंपति ने स्वेच्छा से बच्चे को बाबा के सिंहासन पर चढ़ा दिया. विरोधी डेरा को बदनाम करने की अफवाह फैला रहे हैं.

स्वेच्छा से दान किया बेटा: पिता 

बेटे को डेरे को देने वाले पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से बेटे को दान दिया है. यह हमने पहले ही तय कर लिया था. बच्चा बाद में बड़ा नहीं होता, इसलिए उसने अभी दिया है. बाबा का उन पर कोई दबाव नहीं है. संजय ने कहा कि बाबा की कृपा रहेगी तो भविष्य में और बच्चे होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!