आज से बदल रहे हैं गैस सिलिंडर, इंश्योरेंस, आधार-राशन कार्ड सहित 10 नियम, आपकी जेब पर होगा असर

करनाल I आज यानि 1 अक्टूबर 2020 से सरकार ने 10 बड़े बदलाव किये हैं . जो कहीं न कहीं हम लोगो की जिंदगी पर असर डालेंगे . कहीं पर फायदा होगा तो किसी में नुकसान भी की तो आइये जानते हैं इन 10 बड़े बदलावों के बारे में :

Modi

1. गाड़ी चलते समय मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं लेकिन सिर्फ नेविगेशन के लिए न कि फोन पर बात करने के लिए . ड्राइविंग के समय यदि फोन पर बात करते हुए पकड़े गए तो अभी भी चालान कटेगा ही . फोन का इस्तेमाल ड्राइवर्स को सिर्फ नेविगेशन के लिए करना की .

2. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जिसमे गरीब औरतो को गैस सिलिंडर मुफ्त में दिए जा रहे थे वह योजना आज समाप्त हो चुकी है.

3. राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाने का समय भी 30 सितम्बर तक ही था. जो राशन कार्ड से राशन लेते थे उन्हें आधार कार्ड से अपना राशन कार्ड लिंक करवाना था.

4 अक्टूबर से यह भी बंद हो जायेगा . ४.टीवी की कीमतों में हुयी बढ़त – आज से ही टीवी की कीमतों में भी बढ़त हुयी अब आप सस्ता टीवी नहीं खरीद पाएंगे .

5. विदेश पैसा भेजने पर 5 फीसदी तक का टैक्स लगेगा – आप अगर विदेशो में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को पैसे भेजने की सोच रहे हैं तो यह भी जान लें कि अब भेजने वाले पैसो पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा .

6 . सरसों के तेल में मिलावट में लगी रोक – नए बदलाव की नियम की अनुसार अब सरसों की तेल में किसी भी अन्य तेल की मिलावट नहीं की जा सकती. अगर मिलावट पायी गयी तो कार्रवाई हो सकती है .

7. गाड़ी में कागजात रखने कि जरुरत नहीं होगी – अब नए बदलाव के अनुसार आपको गाड़ी की कागजात साथ में रखने कि जरुरत नहीं है .अब 1 अक्टूबर से वाहन दस्तावेज का रखरखाव सुचना प्रौद्योगिकी पोर्टल द्वारा किया जायेगा |

8. खुली मिठाई के लिए समय सीमा रखना – अब 1 अक्टूबर से मिठाई कारोबारियों को खुली मिठाइयो की समय सीमा निर्धारित करनी होगी .

9. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में बदलाव – सरकार द्वारा किये गए बड़े बदलावों में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भी है . और इस पॉलिसी की अन्तर्गत अधिक बीमारियों को कवर करने का बदलाव किया गया है. इससे उपभाक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी .

10 . LPG के दामों में बदलाव – इसके अन्तर्गत LPG के दामों में कई जगहों पर कम और कई जगहों पर बड़ा दिए गए हैं . तो ये थे 10 बड़े बदलाव जो हमारी जिंदगी की साथ – साथ हमारी जेब पर भी असर डालने वाले हैं |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!