करनाल: 13 साल के लक्षित दुआ का राष्ट्रीय सैन्य अकादमी में हुआ सिलेक्शन, बताया सफलता का ख़ास सीक्रेट

करनाल | हरियाणा के करनाल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के लक्षित दुआ बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लक्षित ने बहुत ही कठिन परीक्षा पास कर ली है. करनाल के सेक्टर- 13 निवासी लक्षित दुआ का चयन राष्ट्रीय सैन्य अकादमी देहरादून में हुआ है. लक्षित ने देश में 9वां और हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है. परिवार में खुशी का माहौल है.

Lakshit Karnal

भविष्य में पायलट बनना मकसद

लक्षित ने बताया कि वह अकेले ही पढ़ाई कर रहा है. मेरी सफलता में मेरी माँ का बहुत बड़ा योगदान है. लक्षित ने बताया कि उनके पिता पेशे से शिक्षक हैं. उन्होंने ही मुझे तैयार किया था. लक्षित का चयन वर्ष 2022 में सैनिक स्कूल में हुआ था. अभी वह यहीं पढ़ाई कर रहा है. लक्षित ने बताया कि वह भविष्य में पायलट बनना चाहता है. दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है. हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी.

लक्षित की कोचिंग टीचर मेहर बनर्जी ने कहा कि 13 साल के बच्चे ने कड़ी मेहनत से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां से हर मंजिल छोटी लगती है. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में क्षमता होती है. माता- पिता और मार्गदर्शक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनका चयन आरआईएमसी में हो गया है. उसकी सफलता पर उसके माता- पिता समेत उसे तैयार कराने वाले शिक्षकों ने खुशी जताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!