करनाल में फिर फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के 18 छात्रों समेत 204 लोग मिले पॉजिटिव

करनाल । करनाल में शुक्रवार को दोबारा से कोंरोना बम फूटा. शुक्रवार को 204 लोग कोंरोना पॉजिटिव मिले. लगातार छात्रों के कोंरोना संक्रमित मिलने की वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ रही है. शुक्रवार को एक ही स्कूल के तकरीबन 18 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए. इंद्री के भौजी खालसा गांव के सरकारी स्कूल में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्कूल के बच्चों के सैंपल लिए गए थे. बच्चों की रिपोर्ट आने पर,  स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद करवाया गया. विभाग ने बताया कि जो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे छठी,सातवीं,नौवीं व दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं.

school corona news

हरियाणा के इन जिलों में तेजी से बढ़ रहा है कोंरोना संक्रमण 

कैथल मे भी कोंरोना महामारी ने फिर से पैर पसार लिए हैं. शुक्रवार को कोरोना के 53 नए केस सामने आए. इससे पहले मंगलवार को भी 50 नए कोंरोना संक्रमित केस सामने आए थे. जिसकी वजह से अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 211 हो गई है.

पानीपत में कोरोना के मरीजों की संख्या फरवरी की तुलना में करीब साढे 3 गुना बढ़ गई है. शुक्रवार को 52 लोगों की  कोंरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई थी. बता दें कि इस महीने में 26 दिनों में कुल 534 एक्टिव केस मिल चुके हैं. वहीं स्वस्थ होने पर 23 को ही डिस्चार्ज किया गया है.

जींद में 34 लोग कोंरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके साथ एक्टिव केसों की संख्या 239 तक पहुंच गई. वही कोंरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5614 तक पहुंच गया. अब तक 86 लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है.

यमुनानगर में शुक्रवार को 88 व्यक्ति कोंरोना संक्रमित पाए गए. एक मरीज की मौत भी हो गई. इस समय जिले में 562 एक्टिव केस है. जिले में अब तक 8121 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें से 7397 मरीज ठीक हो चुके हैं.

अंबाला में 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोंना संक्रमण के कारण मौत हो गई. मार्च में कुल मिलाकर अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!