स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, इस स्‍कूल के 54 छात्रों सहित 78 कोरोना संक्रमित

करनाल । हरियाणा के करनाल जिले से एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल यहां करनाल के कुंजपुरा सैनिक स्कूल के 54 बच्चे कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. कल शिकायत मिलने पर 3 बच्चों के सैंपल लिए गए थे जो कोरोना पोजिटिव पाए गए थे. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब स्कूल में जाकर और बच्चों के सैंपल लिए तो यह आंकड़ा 54 पर पहुंच गया. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया कि आखिर ये संख्या इतनी कैसे बढ़ गई.

school corona news

स्कूल खुलने पर छात्राओं का फोटो.

इस बारे में जब करनाल के सीएओ योगेश शर्मा जी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमें 3 बच्चों के टैस्ट पाज़िटिव की खबर मिली थी. ऐतिहात के तौर पर हमने स्वास्थ्य विभाग की टीम को और सभी बच्चों के सैंपल लेने के लिए भेज दिया था जिसमें से 54 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. हम ने पुरे हास्टल जोन को कंटेंनमट घोषित कर दिया है.

जिन भी बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है,उन सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.सभी कोरोना संक्रमित बच्चों को 14 से 18 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था वही सैनिक स्कूल में ही की गई है. संक्रमण ओर ज्यादा ना फैलने पाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरी तैयारी के साथ अपने काम में लगी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!